By  
on  

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' ने चाइना में मचाई धूम, कमाए 200 करोड़

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्में अब केवल इंडिया ही नहीं बल्कि चाइना में भी जमकर धूम मचा रही हैं.वहां हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान रिकॉर्ड तोड़ रही है.फिल्म ने चाइना में 200 करोड़ रूपए की कमाई कर डाली है.फिल्म को चाइना में रिलीज़ हुए केवल दो हफ्ते का समय हुआ है और फिल्म का कलेक्शन 201.71 करोड़ रुपए पहुंच गया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, #BajrangiBhaijaan showed EXCELLENT TRENDING in Week 2 in China… Crosses ₹ 200 cr mark…[Week 2].” He also tweeted the day-wise collection the film. “Fri $ 1.76 mn Sat $ 3.36 mn Sun $ 2.94 mn Mon $ 1.27 mn Tue $ 1.24 mn Wed $ 1.27 mn Thu $ 1.11 mn Total: $ 31.09 million [₹ 201.71 cr].”

कबीर खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2015 में इंडिया में भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.फिल्म बजरंगी नाम के एक ऐसे शख्स की कहानी थी जो छह साल की बच्ची मुन्नी को अपने घर पहुंचाने की जिम्मेदारी लेता है जो कि पाकिस्तान में रहती है.मुन्नी का किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था.

इतना जबरदस्त बिजनेस करने के बाद बजरंगी भाईजान वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.इससे पहले आमिर खान की दंगल,प्रभास की बाहुबली 2:द कन्क्लूजन और आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में हैं जो कि चाइना के बॉक्सऑफिस पर छाई हुई हैं. अब देखना ये है कि क्या बजरंगी भाईजान सीक्रेट सुपरस्टार का रिकॉर्ड तोड़ पाती है जिसने 894 करोड़ रुपए का बिजनेस कर तहलका मचा दिया था.इस फिल्म में जायरा वसीम ने मुख्य भूमिका निभाई थी और आमिर खान एक कैमियो में नजर आये थे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive