टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म 'बागी 2' की शूटिंग में व्यस्त है और बागी 2 की शूटिंग के दौरान टाइगर ऐसे स्टंट कर रहे हैं जिसके बारे में आम लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। जैसा कि सभी जानते हैं टाइगर अपनी फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और यही वजह है कि वे कोई भी स्टंट करने से नहीं डरते. एक्शन हीरो के तौर पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक इमेज बनाई है, जिससे वह नए सिरे से तराशते हुए नजर आते हैं.
हाल ही में बागी 2 की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक पहाड़ से कूदकर स्टंट सीन शूट किया है. पहाड़ की चोटी काफी ऊंची थी, जहां से कूदकर उन्हें पेड़ों पर गिरना था. पहाड़ की चोटी की ऊंचाई करीब 120 फुट थी, जहां से कूदने के लिए आमतौर पर एक्टर्स बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन टाइगर ने ये काम बगैर बॉडी डबल खुद ही किया.
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया की इस तरह से पहाड़ से कूदना और उसके बाद पेड़ों पर बिना गिरे उतरना उनके लिए आसान काम नहीं था. बस उन्हें यह ध्यान रखना था की पेड़ों की डालियों से वह घायल ना हो. डायरेक्टर अहमद खान ने बागी2 के शुरुआती सीन को शूट करने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन वे नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म के लीड एक्टर स्टंट परफॉर्म करें। इस तरह स्टंट करने पर टाइगर के चेहरे पर चोट लग सकती थी.
उन्होंने बताया कि इस सीन में टाइगर को अपना चेहरा बचाते हुए पेड़ों के बीच से जमीन पर उतरना था, जो एक आसान काम नहीं था. ऐसा करने पर उनके चेहरे पर चोट लग सकती थी और अगर ऐसा होता तो उनका करियर वही खत्म हो सकता था. इसीलिए इस सीन के लिए हमने ऐसा स्टंट ऐसा पेड़ सुना जिसकी टहनियां बाहर की ओर निकली हुई ना हो. जिससे टाइगर को चोट लगने का खतरा ना के बराबर हो गया.
https://youtu.be/F2lN25IayH8
डायरेक्टर अहमद खान ने बताया, 'यदि बॉडी डबल स्टंट सीन को करता तो वह कहीं ना कहीं सीन में उभर कर आता. मैं इस बात से नाखुश था और यही वजह है कि टाइगर ने यह सीन को शूट करने का फैसला लिया और आखिरकार सीन खत्म होने के बाद सभी ने चैन की सांस ली. लेकिन इस सीन की वजह से उनकी पीठ और कोहनी में काफी चोट आई थी.'