By  
on  

29 साल बाद माधुरी के 'एक दो तीन...' पर थिरकीं जैकलीन, गाना हुआ रि‍लीज

जैकलीन फर्नांडीज फिल्म 'बागी 2' में माधुरी दीक्षित के पॉपुलर गाने 'एक दो तीन...' पर थिरकती नजर आ रही हैं. गाने में जैकलीन काफी बोल्ड लुक में दिख रही हैं. अपनी अदाओं और क्रेजी डांस मूव्ज से सभी का दिल जीत रही हैं. गाने में जैकलीन का गेटअप भी बिल्कुल माधुरी की तरह ही है. गाने को गणेश आचार्य और अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है.

हाल ही में इस गाने का 25 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में जैकलीन सेंसेशनल अंदाज में नजर आ रही हैं. टीजर की शुरुआत में सब ‘मोहिनी- मोहिनी’ चिल्लाते हैं और जैकी की एंट्री होती हैं. ‘बागी’ के अबतक बागी के तीन गानें रिलीज हो चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BgX96ubnA4K/?utm_source=ig_embed

हालांकि जैकलीन पहले ही कह चुकी हैं कि माधुरी जैसा कोई नहीं हो सकता. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे गणेश आचार्य, अहमद खान और साजिद नाडियादवाला के साथ ये गाना करने का मौका मिला. जैकलीन के मुताबिक, मैं जानती थी कि मैं कभी भी माधुरी दीक्षित से खुद का कम्पेरिजन नहीं कर सकती, क्योंकि माधुरी जैसा कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. बॉलीवुड में सिर्फ एक ही माधुरी है और ये गाना मेरी तरफ से उन्हें डेडिकेटेड है.

मीड‍िया रिर्पोट्स की मानें तो फिल्म 'तेजाब' (1988) में माधुरी के एक दो तीन... गाने को शूट करने में 7 दिन का वक्त लगा था. इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस गाने को गाने वाली सिंगर अलका याग्निक को भी बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

आपको बता दें कि‍ ये कोई पहला मौका नहीं है जब जैकलीन कि‍सी रीक्रेट क‍िए हुए गाने पर थ‍िरकींं हो. जैकलिन इससे पहले 'चिट्टियां कलाइयां', 'टन टना टन', 'ऊंची है बिल्डिंग', 'सूरज डूबा है' जैसे हिट गानों से फैन्स को थिरका चुकी हैं. जैकलीन ने 'हाउसफुल' में 'लवारिस' के गाने 'धन्नो...' पर परफॉर्म किया था और गाने ने रिलीज के साथ ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जिसके बाद 'जुड़वां 2' के 'टन टना टन' 'ऊंची है बिल्डिंग' में अपने डांस के जौहर को उन्होंने दिखाया. जब भी जैकलीन को प्रतिष्ठित गानों के रीमेक वर्जन का हिस्सा बनाया गया है.

देखें गाना...

https://www.youtube.com/watch?v=q2gICJFG6uw&feature=youtu.be

Recommended

PeepingMoon Exclusive