बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की अरसे बाद बॉलीवुड में फिल्म करने की अटकलें तेज हो रही हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के दबंग के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. अगर ये सच हुआ तो ये दोनों स्टार्स 10 साल बाद पर्दे पर एकसाथ नजर आएंगे.
डीएनए की खबर के मुताबिक अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'भारत' में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा एकसाथ नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'जय गंगाजल' में प्रियंका चोपड़ा को 2016 में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया था.
गौरतलब है कि प्रियंका सबसे पहले सलमान के साथ साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में नजर आईं थीं. इसके बाद प्रियंका और सलमान ने फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में साथ काम किया.
सलमान खान और अली अब्बास जफर के साथ तीसरी बार काम करेंगे. वह इससे पहले उनके डायरेक्शन में ‘सुल्तान’और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे. अब फिल्म ‘भारत’ में यह एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी नजर आएगी.
अली अब्बास जफर की ईद 2019 में आ रही फिल्म ‘भारत’ में 52 साल के सल्लू भाई 70 साल के बुजुर्ग के लुक में नजर आएंगे. ये वीएफएक्स की मदद से होगा. इस फिल्म में एक नहीं बल्कि सलमान 5 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे. ‘भारत’ को सलमान खान के भाई अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह आधिकारिक तौर पर 2014 में आई कोरियाई फिल्म ‘एन ओड टू माय फादर’ की रीमेक होगी. फिल्म की कहानी एक युवा लड़के के वादे की है, जो उसने कोरियाई युद्ध के दौरान किया था. हालांकि, ‘भारत’ की कहानी में भारत-पाकिस्तान विभाजन का दौर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग पंजाब, दिल्ली, अबु धाबी और स्पेन में होगी.
अली ने कुछ दिनों पहले बताया, ‘सलमान के कैरेक्टर की आंखों से दर्शक ‘भारत’ की खूबसूरत कहानी देखेंगे. यह फिल्म 7 दशकों की कहानी दिखाएगी. इसलिए हमने तय किया है कि इसमें पांच अलग-अलग लुक पर काम किया जाएगा. इसमें हर अवतार किरदार के अगले पड़ाव को दिखाएगा. यह उसकी जिंदगी और समय को पर्दे पर दर्शाएगा. फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी.’