रानी मुखर्जी बॉलीवुड स्टार्स से उनके जीवन की हिचकी के बारें में पूछ कर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. आज रानी ने अभिनेता अजय देवगन से उनके लाइफ की बड़ी हिचकी के बारें में पूछा जिससे उन्होंने निकलने की कोशिश की हो.
रानी ने जब अजय से उनके जीवन की हिचकी के बारें में पूछा तो अभिनेता ने बताया कि वो दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते लेकिन रानी की बात का जवाब देते हुए अजय ने कहा कि जब मैं इंडस्ट्री में एंट्री ले रहा था तब लोगों ने कहा कि मैं हीरो मटेरियल नहीं हूं लेकिन सब जानते है कि आज अजय देवगन का नाम बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में आता हैं.
https://twitter.com/yrf/status/975967692728369152
#AjAY
यशराज के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर अजय और रानी के इस वीडियो को अपलोड किया गया हैं. अजय से पहले रानी ने क्लोज फ्रेंड और डायरेक्टर करन जौहर से उनकी हिचकी के बारें में पूछा. करन ने बताया की जब वह स्कूल में थे तो उनकी आवाज लड़कियों जैसी थी, जिस वजह से उनके सीनियर और स्कूल के सुसरे बच्चें उन्हें चिढ़ाते थे. कॉलेज में करन की मुलाकात एक महोदय से हुई जो पब्लिक स्पीकिंग कोर्स कंडक्ट करते थें. उन्होंने करन की मदद की और कहा आपको इस बात से कभी शर्म नहीं आनी चाहिए की आप क्या हैं. करीब तीन सालों तक करन हफ्ते में तीन बार उनके पास जाते थे जो उन्हें स्पीच ट्रेनिंग की क्लासेज देते थें.
https://www.youtube.com/watch?v=iomybtr5GuE
रानी कटरीना से भी उनकी हिचकी के बारें में पूछती हैं जो जिसने उन्हें परेशान किया और उनके करियर में रुकावट बनकर आई. कैटरीना ने बताया कि करियर की शुरुआत में डांसिंग उनकी सबसे बड़ी हिचकी थीं.
https://www.youtube.com/watch?v=y2O77es85ko
वेंकटेश के साथ तेलुगु फिल्म की शूटिंग कर रही थी जिसमें कोरियोग्राफी राजू सुंदरम कर रहे थे. उन्होंने मेरा डांस देखा और उन्हें अच्छा नहीं लगा. इसके बाद जब मैं सलमान खान के साथ शूटिंग कर रही थी तब राजू ने सलमान खान को कहा कि, कटरीना डांस में जीरो है. यह सुनकर मैं आश्चर्यचकित रह गई थी. इसके बाद मुझे सुनील दर्शन और धर्मेश दर्शन ने सुझाव दिया कि मैं डांस सीखूं. इसके लिए मैं सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक एक बहुत छोटी जगह पर डांस की रिहर्सल किया करती थी. इसके बाद डांसिंग को लेकर मेरी अंडरस्टैंडिंग बढ़ी और कॉन्फीडेंस में इजाफा हुआ. इस प्रकार मैंने डांस से जुड़ी मेरी हिचकी को दूर किया.