‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में पहचान बना चुके अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सोनू के टिटू की स्वीटी' से काफी फायदा हुआ है. इस फिल्म की सफलता की वजह से उनकी लोकप्रियता काफी बढी हैं.
2011 में बॉलीवुड में कदम रख चुके एक्टर कार्तिक अपने समकालीन अभिनेताओं से रैंकिंग में काफी पिछे थे, लेकिन अब कार्तिक ने स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स पर अविश्वसनिय बढौतरी हासिल की हैं. कार्तिक 50 वे पायदान से सिधे 25 वे पायदान पर पहुंच गए हैं. 100 करोड क्लब में पहुंची इस फिल्म के सोनू के किरदार ने कार्तिक के करीयर को काफी फायदा हुआ हैं.
कार्तिक के करीयर में आए इस उतार-चढाव के बारे में बताते हुए स्कोर ट्रेंड्स ने कहा है कि कार्तिक की चॉकलेट बॉय इमेज और उनकी युवाओं के बीच रही लोकप्रियता की वजह से उनकी रैंकिंग में बदलाव दिखाई दे रहा है.
अमरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा यह आंकडे दिए गये हैं. स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल ने बताया, "हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया है. मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आए हैं.
अश्वनी ने आगे बताया, "कार्तिक का रिपोर्ट कार्ड दिखाता है कि इस वक्त फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उनकी लोकप्रियता लगातार बढ रही है. वायरल और डिजिटल समाचार और प्रिंट माध्यम में उनकी फिल्म की वजह से उनके बारे में पिछले एक महीने में काफी लिखा गया और यही वजह हैं की वह सफलता की 25 सीढियाँ इतने तेजी से चढ पाए."
स्कोर ट्रेंड्स के अनुसार, अपनी बढती लोकप्रियता का फायदा अब कार्तिक आर्यन को ब्रैंड एन्डोर्समेन्ट के ऑफर्स मिलने में और निर्माताओं से ज्यादा फीस मांगने में हो सकता है.