रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अभिनेता आमिर खान के सपने को सच करेंगे. मुकेश, आमिर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट को कामयाब बनाने में उनका साथ देंगे.
दरअसल, आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को सह-निर्मित करने का जिम्मा मुकेश अंबानी ने उठाया हैं. यह आमिर का सपना है और इसे बनाने में आमिर की सालों की मेहनत लगेगी. अभिनेता को अपने जीवन के 10 से 15 साल इस फिल्म को बनाने के लिए देने होंगे. खबर यह भी थी कि राकेश शर्मा की बायोपिक 'सेल्यूट' को आमिर खान को-प्रोड्यूस करेंगे लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने इस फिल्म से अपना हाथ पीछे खींच लिया. हाल ही में अंबानी ने इरोस और एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ हाथ मिलाया हैं और अब वह 'महाभारत' फिल्म के सह-निर्माता बनेंगे.
आमिर के ड्रीम प्रोजेक्ट की बात करें तो एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाना मेरा सबसे बड़ा सपना हैं लेकिन में थोड़ा भयभीत हूं क्यूंकि मुझे पता है कि इसे बनाने में मेरे जीवन के कम से कम 15-20 साल लगेंगे. महाभारत के किरदारों की बात करें तो आमिर के पसंदीदा किरदार कृष्ण, अर्जुन और कर्ण हैं. वो इन्ही तीनों में से कोई एक किरदार पर्दे पर दर्शाना चाहते हैं. आमिर को अर्जुन का किरदार इसलिए पसंद है क्यूंकि वो कृष्ण से पूछते है कि आप अपने ही लोगों को क्यों मरना चाहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता की फिल्म को रिलायंस कंपनी की तरफ से 1000 करोड़ रुपये का बजट मिलेगा. अब तक यह बात साफ नहीं हुई है कि अंबानी अपनी पुरानी कंपनी वायकॉम 18 के जरिए आमिर के प्रोजेक्ट को सपोर्ट करेंगे या फिर किसी नई कंपनी के जरिए. मिड डे रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का एक सीरीज में पूरा हो पाना असंभव हैं. फिल्म को देखते हुए इसे चार-पांच भागो में बनाने की बात कही जा रही हैं.