By  
on  

रानी मुखर्जी के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा और यशराज परिवार की बड़ी बहु रानी मुखर्जी का आज जन्मदिन हैं. अपने करियर में उन्होंने कई उम्दा फिल्में की हैं. फिल्मों के अलावा वो अभिषेक के साथ अफेयर की खबरों को लेकर भी चर्चा में बनी रही. जन्मदिन पर हम उनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें जानेंगे.

करियर के शुरूआती दौर में रानी भारत की हाई प्रोफाइल एक्ट्रेसेस में से एक थीं. रानी को 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं. रानी का जन्म मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. पिता का नाम राम मुखर्जी (फिल्म निर्देशक), मां का नाम कृष्णा मुखर्जी (प्लेबैक सिंगर) और भाई का नाम राजा मुखर्जी (फिल्म निर्देशक) हैं.

जुहू (मुंबई) के माणिकजी कपूर हाई स्कूल से रानी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की हैं. एस एन डी टी महिला विश्व विद्यालय से गृह विज्ञान में स्नातक पूरा किया हैं. फिल्‍मों में काम करने से पहले रानी मुखर्जी ने रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्‍टीट्यूट से ट्रेनिंग ली.

1996 में मां कहने पर पिता द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'बियेर फूल' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म 'राजा की आएगी बारात' इसी फिल्म का हिंदी रीमेक हैं. जिसमें रानी ने मुख्य भूमिका निभाई.

करन जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में जब टीना मल्होत्रा का किरदार निभाने से ट्विंकल ने मना कर दिया तो वह रोल रानी के पास गया और फिल्म के लिए रानी की खूब तारीफें हुई.

साल 2000 के दौरान 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'बिच्छू', 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'हे राम' जैसी फिल्में भी की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सभी फिल्में फ्लॉप रहीं. वहीं फिल्म 'हे राम' उस साल भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजी गई ऑफिशियल फिल्म भी थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive