By  
on  

विविधतापूर्ण किरदार निभाने की क्षमता में यकीन करते हैं रणवीर

फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने के बाद अब रणवीर फिल्म 'सिम्बा' में पुलिस अधिकारी, 'गली बॉय' में स्ट्रीट रैपर और '83' में क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे. किरदारों के साथ प्रयोग करना रणवीर के लिए नई बात नहीं है.

फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में देसी अवतार से लेकर 'लुटेरा' में एक अंर्तमुखी की भूमिका निभाना और फिर 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में रौबदार किरदार निभाने तक रणवीर के बॉलीवुड पोर्टफोलियों में विविधतापूर्ण किरदार शुमार रहे हैं.

रणवीर ने आईएएनएस को एक रिकॉर्डेड बातचीत में बताया, "मैं उन कलाकारों को सबसे ज्यादा पसंद करता हूं, जिनमें विविधतापूर्ण किरदार निभाने के गुण और हर किरदार में खुद को ढाल लेने की क्षमता होती है. जैसे-हॉलीवुड अभिनेता डेनियल डे-लुइस और जॉनी डेप..ये मेरे बड़े नायकों में से हैं."

उन्होंने कहा, "यह मुझे प्रेरित करता है, चुनौती देता है और यह मेरा निरंतर प्रयास है और मैं एक बुहुमुखी कलाकार के रूप में पहचाने जाने की आकांक्षा रखता हूं.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive