टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की आनेवाली फिल्म बागी 2 के प्रमोशन जोरों पर हैं.मुंबई में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में टाइगर और दिशा पहुंचे.दोनों ने इस दौरान आइकोनिक गाने एक दो तीन पर होने वाली कंट्रोवर्सी पर भी बात की.दरअसल ये गाना 90 के दशक की हिट फिल्म तेजाब का है जिसमें माधुरी दीक्षित ने जबरदस्त डांस और अदाओं के दम पर दर्शकों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ दी थी.
उन्होंने इस गाने को आइकोनिक बना दिया था.ऐसे में बागी 2 में जब जैकलीन फर्नांडीज पर ये गाना रीक्रियेट किया गया तो लोगों को ये रास नहीं आया.सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स किए साथ ही इतने फेमस गाने को खराब कर देने का आरोप लगाकर रिमिक्सिंग और रिमेकिंग पर बैन लगाने की मांग तक कर डाली.जब प्रेस कांफ्रेंस में टाइगर से इस गाने पर उठ रहे सवाल पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बिलकुल ही अलग टेक लेते हुए अपनी बात रखी और कहा,ये तो एक्सपेक्टेड था,ये लाजिमी भी है.जब आप एक रीमेक पर काम करते हैं तो आपको मिली-जुली प्रतिक्रिया ही मिलती है.
एक दो तीन गाने को रिक्रिएट करने के पीछे हमारा उद्देश्य केवल इतना था कि हम लीजेंड माधुरी मैम को ट्रिब्यूट देना चाहते थे.उनके स्तर को कोई नहीं छू सकता लेकिन जैकलीन ने भी बहुत मेहनत की है.उन्होंने अच्छा काम किया है.गणेश आचार्य उस गाने में डांसर थे जिसमें माधुरी ने डांस किया था और अब उन्होंने जैकलीन को इसमें डांस सिखाया है.हम बस इस गाने को दर्शकों के दिलों में एक बार फिर जिंदा करना चाहते थे और कुछ नहीं.
वहीं,दिशा से जब पूछा गया कि गाने को मिले मिक्स रिस्पांस से क्या वह उदास हैं तो उन्होंने कहा,नहीं,बिलकुल नहीं,गाना बहुत अच्छा चल रहा है.उसे कितने सारे व्यूज मिल रहे हैं,हमें पॉजिटिव साइड भी देखना चाहिए.व्यूज मायने रखते हैं.आप ही देखिए एक दिन में इस गाने को कितने व्यूज मिले.वैसे इतने फेमस गाने को रिक्रियेट करने का डिसीजन मेरा नहीं था लेकिन लोग दोनों को कम्पेयर कर रहे हैं तो ये सही नहीं है.माधुरी जी से कम्पेरिजन का सवाल ही नहीं है.वह आइकॉन हैं और ये गाना उनका आइकोनिक नंबर है.ये सिर्फ ट्रिब्यूट है.नया गाना मॉडर्न रिमिक्स है तो इसे बस एन्जॉय किया जाना चाहिये.