वरुण धवन को बॉलीवुड में छह साल हो चुके हैं.छोटे से समय में वरुण ने लंबा सफ़र तय कर लिया है.वह मौजूदा समय में सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं.बॉलीवुड में न्यूकमर्स के लिए जगह बनाना आसान नहीं होता.ऐसे में वरुण के लिए भी ये कोई आसान नहीं था.उन्होंने ऐसा ही एक किस्सा रानी मुखर्जी के साथ शेयर किया है. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म हिचकी का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं.
23 मार्च को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म को प्रमोट करने का उन्होंने दिलचस्प तरीका निकाला है जिसमें वह पॉपुलर बॉलीवुड स्टार्स से मिलकर किस्से शेयर करवा रही हैं जिनमें स्टार्स अपनी लाइफ के ऐसे ‘हिचकी मोमेंट्स’ बता रहे हैं जब उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा और उनका बुरा दौर था.इसी सिलसिले में वह वरुण धवन से मिलीं.वरुण ने उन्हें बताया कि उन्हें शुरूआती दिनों में स्टेज पर जाने में बहुत डर लगता था.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=27&v=cmGGlCSeOjA
वरुण कहते हैं,मैं जब पहली बार स्टेज पर गया था तो पता नहीं क्या हुआ,मैं बिलकुल ठंडा पड़ गया था.मैं अचानक बहुत तेज बोलने लगा था.दरअसल,जब मैं स्टेज पर गया था तो श्रीदेवी,माधुरी दीक्षित,रेखाजी,शाहरुख़ खान,सलमान खान मेरे सामने बैठे थे.इतने बड़े लोगों को सामने पाकर मैं डर गया था और मेरी बोलती बंद हो गई थी. वैसे,वरुण से पहले रानी ने कैटरीना कैफ,शाहरुख़ खान और अजय देवगन से उनके हिचकी मोमेंट्स शेयर कराए थे.अजय ने बताया था कि उनके लुक्स की वजह से करियर के शुरूआती दौर में उन्हें लोगों ने कहा था कि वह हीरो बनने के लायक नहीं थे लेकिन उन्होंने कभी इसपर ध्यान नहीं दिया था.
https://www.youtube.com/watch?v=BWtXJ3sOX-M
वहीं कैटरीना ने बताया था,मेरे लिए,मेरी सबसे बड़ी हिचकी मेरे करियर की शुरुआत में थी और वो थी डांसिंग.मैं तब सुपरस्टार वेंकटेश के साथ तेलुगू फिल्म की शूटिंग कर रही थी और राजू सुंदरम मुझे कोरियोग्राफ कर रहे थे.वह मेरी डांसिंग से बेहद इरिटेटेड थे मगर कुछ कह नहीं पा रहे थे.बाद में,वांटेड फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने सेट पर उन्हें सलमान खान को ये कहते सुन लिया था कि कैटरीना बतौर डांसर बिलकुल जीरो हैं,तब मैं शॉक में रह गई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=y2O77es85ko
इससे पहले शाहरुख़ ने अपना हिचकी मोमेंट शेयर करते हुए बताया था,मेरे लिए मेरे पेरेंट्स की डेथ सबसे दुखद थी.पापा की मौत के वक्त मैं 15 साल का था और मम्मी की मौत तब हुई जब मैं 26 साल का था.वह मेरे लिए सबसे बुरा दौर था.हमें(मैं और मेरी बहन) मां-बाप के बिना घर जैसे खाने को दौड़ता था.उनके बिना वो अकेलापन,सूनापन झेलना बेहद मुश्किल था.
https://www.youtube.com/watch?v=ou2C0oJYZx8