By  
on  

तो क्या 2000 करोड़ कमा लेगी प्रभास की बाहुबली 2?

साल 2017 की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शुमार ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के साथ ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म ने ना सिर्फ ना सिर्फ भारत में धमाल मचाया बल्कि विदेशों में भी फिल्म ने कई र‍िकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए. ‘बाहुबली 2’ पूरे भारत में करीब 8000 स्क्रीन में रिलीज हुई जिसमें हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा शामिल है. इसके पहले भाग ने अमेरिका, चीन, ताइवान जैसे कई देशों में शानदार कमाई की.

फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए अब खबर है कि फिल्म को जापान और रूस में भी रिलीज किया जाएगा. ‘बाहुबली 2’ जापान के कई स्क्रीन्स पर 29 दिसंबर को रिलीज होगी तो वही रूस में ये फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.

इस फिल्म की कामयाबी को देखते हुए चीनी सेंसर बोर्ड ने इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी है. हालांकि रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन इसके लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स तय हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि भारत में कई रिकॉर्ड तोड़ देने वाली बाहुबली 2 चीन में भी वही कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि बाहुबली-द बिगिनिंग चीन में अच्छी संख्या में दर्शक बटोर चुकी ,है इसीलिए अब बाहुबली -द कंक्लूजन से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है। अनुमान के मुताबिक चीन में इस फिल्म को 300 करोड रुपए कमाने हैं. अगर ऐसा होता है तो यह ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर दो हजार करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी।

इस बारे में बात करते हुए प्रभास में बताया एक एक्टर के तौर पर इस फिल्म ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, यह ऐसा किरदार है जो हमेशा उनका हिस्सा बनकर रहेगा।

सबसे ज्यादा सफल फिल्मों की लिस्ट में ‘बाहुबली द कंक्लूजन’ का नाम सबसे ऊपर हैं. फिल्म ने रिलीज के साथ सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. 510.99 करोड़ रुपये के साथ फिल्म 2017 की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी हैं. यूट्यूब पर ट्रेलर रिलीज के साथ फिल्म ने रिकॉर्ड बना लिया था. अब देखना ये है कि दो और देशों में रिलीज के बाद ‘बाहुबली 2’ के नाम कोई और रिकॉर्ड दर्ज होता है या नहीं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive