बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब यानी तैमूर अली खान ही केवल फोटोग्राफर्स के फेवरेट नहीं हैं.इस लिस्ट में शाहरुख़ खान के छोटे बेटे अबराम खान का भी नाम आता है.वहां जहां भी जाते हैं,पापाराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने का मौका नहीं छोड़ते हालांकि इन दिनों वह ज्यादा जगहों पर स्पॉट नहीं किए जा रहे.
पहले वह हर जगह शाहरुख़ खान के साथ क्लिक हो जाया करते थे लेकिन लगता है लगातार अटेंशन अबराम को कुछ खास नहीं आया.पिछले दिनों भी जब उन्हें उनके स्कूल में मम्मी गौरी और पापा शाहरुख़ के साथ क्लिक किया गया था उन्होंने एंग्री एक्सप्रेशन दिए थे.इसके बाद उनकी तस्वीरें देखने को नहीं मिली.लेकिन अब मम्मी गौरी ने सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर सबको खुश कर दिया है.
https://www.instagram.com/p/BglsAjrlVTz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test
इस तस्वीर में अबराम अपने डैडी शाहरुख़ के साथ हॉलिडे एन्जॉय करते दिख रहे हैं.गौरी ने इन्स्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा,“Snowmen… ⛄ ❤ @iamsrk (sic),”फोटो से साफ़ है कि दोनों किसी बर्फीली जगह पर हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं और दोनों ही इससे काफी खुश हैं.शाहरुख़ ने भी कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा है,“In bed, in lift & in the Alps. U do get more than u can ski…with my lil one on a lil holiday. (sic),”
https://www.instagram.com/p/Bglu1u0j1ZM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test
बता दें, किंग खान और गौरी ने साल 1991 में शादी की थी.दोनों के बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ. साल 2000 में गौरी ने बेटी सुहाना को जन्म दिया और साल 2013 में सेरोगेसी के माध्यम से अबराम का जन्म हुआ.अबराम अब 5 साल के हो चुके हैं.