By  
on  

'बत्ती गुल... ' के सेट पर शाहिद की तबियत हुई खराब, करना पड़ा शूट कैंसिल

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का दूसरा शेड्यूल पूरा हो गया हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सेट पर शाहिद की तबियत खराब हो गई. जिस वजह से शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा.

दरअसल, शाहिद कपूर को शूटिंग के दौरान ठंड लग गई जिससे उनका गला खराब हो गया और बोलने में वह असमर्थ होने लगे. अभिनेता की खराब सेहत को देखते हुए टीम ने एक दिन के लिए शूटिंग को बीच में रोकने का फैसला किया. शाहिद की पत्नी मीरा और बेटी मीशा भी सेट पर अभिनेता के साथ मौजूद थें. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी हैं. शाहिद की सेहत में सुधार के बाद ही शूटिंग को आगे बढ़ाया जाएगा.

समय से पहले होगी ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग खत्म, शाहिद के अभिनय से निर्देशक हुए खुश

'पद्मावत' के बाद शाहिद के फैंस उनकी अगली फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के पहले और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग देहरादून और टिहरी में हुई. सोशल मीडिया पर शाहिद और श्रद्धा के फैंस सेट से लगातार दोनों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. देहरादून में फिल्म का दूसरा शेड्यूल भी पूरा हो गया हैं और बहुत जल्द फिल्म की पूरी शूटिंग पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

फिल्म का पहला और दूसरा शेड्यूल समय पर पूरा होने की वजह
फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी होने की सबसे बड़ी वजह शाहिद कपूर का फर्स्ट टेक में क्लीन शॉट देना हैं. समय पर सेट पर पहुंचना और बिना किसी रिटेक के शॉट देना. फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह शाहिद की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हैं. सोर्सेज की मानें तो फिल्म की शूटिंग मध्य अप्रैल में पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही थीं लेकिन जिस तरह से निर्देशक और अभिनेता काम कर रहे हैं मार्च आखिर या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में शूटिंग पूरी हो जाएगी.

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का फर्स्ट शेड्यूल पूरा,जन्मदिन मनाने मुंबई वापस लौटे शाहिद कपूर

हाल ही में फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा ने कहा कि 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग बहुत अच्छी चल रही हैं और अब हम इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का लास्ट शेड्यल अप्रैल महीने में मुंबई में शूट होगा. शूटिंग पूरा होने का पूरा क्रेडिट शाहिद कपूर को दिया जा रहा है क्यूंकि अभिनेता रोज सेट पर समय से आकर शूट खत्म करते हैं जिससे टीम का क्रू जल्दी पैक अप कर देता हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive