अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. समय-समय पर अक्षय कुमार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इन्ही तस्वीरों के चलते वे खबरों में बने रहते हैं. लेकिन हाल ही में अक्षय ने अपनी फिल्म नानक शाह फकीर का ट्रेलर फिर एक बार लांच किया है, इस फिल्म को पहले सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जा चुका है. लेकिन उस वक्त इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद फिल्म को बड़े परदे से उतार लिया गया था.
फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर हरिंदर सिंह ने कहा, 'पहले जब फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी तो विवाद में ना पढ़ते हुए हमने फिल्म को बड़े पर्दे से उतार लिया था. फिल्म में हमें बदलाव करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद इस फिल्म को अप्रूवल मिल गया और अब हम इसे वापस रिलीज कर रहे हैं.'
अब अक्षय ने फिर एक बार इसका ट्रेलर लांच किया है. इस दौरान बात करते हुए अक्षय ने कहा कि वे इन दिनों फिल्म केसरी की शूटिंग कर रहे हैं और जब भी वह पगड़ी पहनते हैं तो उन्हें काफी गर्व होता है.
फिल्म ‘केसरी’ एक पीरियड ड्रामा होगी. इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और अक्षय कुमार करेंगे जबकि इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी सी टुकड़ी और अफगान सेना के बीच हुए बैटल ऑफ सारागढ़ी (सारागढ़ी का युद्ध) पर ये फिल्म आधारित होगी. इस युद्ध में ब्रिटिश भारतीय सेना के सिर्फ 21 सिख जाबांजों 10 हजार की अफगान सेना का सामना किया था.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ को लेकर लंबे समय से चर्चा रही है, चूंकि पहले इस प्रोजेक्ट के साथ सलमान खान, करन जौहर भी जुड़े थे. लेकिन बाद में सलमान खान ने अपने कदम पीछे खींच लिए.
आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ रिलीज हुई है. फिल्म को फैन्स का बेहतरीन प्यार मिला है. फिल्म की कहानी ट्विंकल खन्ना की बेस्टसेलिंग नॉवेल ‘द लेजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद’ पर आधारित है. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो कि अपनी वाइफ को ही ऐसी परेशानी से जूझते हुए देखता है और कम दाम में पैड्स बनाता है. कहानी अरुणाचलम मुरुग्नाथम की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका आप्टे,सोनम कपूर और अमिताभ बच्चन भी नजर आए. इसे आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है.