हिंदी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध चाइल्ड आर्टिस्ट रही एक्ट्रेस डेजी इरानी ने अपनी जिंदगी के अहम राज खोले हैं. उनका कहना है कि जब उनका करियर एकदम टॉप पर था तब उनका रेप हुआ था. डेजी ईरानी ने फिल्मों में 1950 में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस एंट्री की थी.
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में डेजी ने बताया, 'जब वह 6 साल की थीं तो उनका रेप हुआ था उस वक्त वह मद्रास (चेन्नई) में फिल्म 'हम पंछी एक डाल के' की शूटिंग कर रही थीं. जिसने मेरा रेप किया वो मेरा गार्जियन हुआ करता था. एक रात वो मेरे कमरे में आया और मेरी बेल्ट से पिटाई की.इसके साथ ही मुझे ऐसा बोला गया कि अगर मैं अगर किसी को बताती हूं तो मुझे जान से मारा दिया जाएगा.'
फरहान अख्तर और जोया अख्तर की मौसी डेज़ी ने अपना तकलीफदेह अनुभव पब्लिकली शेयर किया है. #MeToo के अलावा जिस चीज ने उन्हें यह बात इतने सालों बाद सबके सामने कह पाने को प्रोत्साहित किया है वह फिल्म, टीवी और टैलंट शो में बड़ी संख्या में काम करने वाले बच्चे. अपनी कहानी के जरिए उन्होंने पैरंट्स, अभिभावक और मेंटॉर को अपने बच्चों पर नज़र रखने की चेतावनी दी है.
डेज़ी ने अपने जख्म को याद करते हुए कहा, 'वह इंसान अब मर चुका है. उनका नाम नज़र था. उसका फेमस सिंगर ज़ोहराबाई अंबालेवाली से ताल्लुक था. जाहिर है कि उसके कॉन्टैक्ट्स फिल्म इंडस्ट्री में भी थे. मेरी मां किसी भी हाल में मुझे स्टार बनाना चाहती थीं. मैंने मराठी फिल्म 'बेबी' में डेब्यू किया. 'हम पंछी एक डाल के' की शूटिंग के दौरान अंकल नज़र मेरे साथ मद्रास गए थे. मुझे उस घटना की केवल हल्की सी झलक याद है लेकिन मुझे वह जानलेवा दर्द और बेल्ट से जो उन्होंने मारा था उसका नजारा मुझे आज भी अच्छी तरह से याद है. अगली सुबह मैं स्टूडियो पहुंची और इस तरह जैसे कुछ हुआ ही न हो. सालों तक मैं अपनी मां को यह कहने की हिम्मत न जुटा सकी कि उस इंसान ने मेरे साथ क्या किया है.'