सोशल मीडिया पर आप का किया हुआ कमेंट कब मुसीबत बना जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ हुआ है पूर्व पत्रकार प्रिया गुप्ता के साथ. उनके जॉब में उनका पुराना कमेंट रोड़ा बनकर आ रहा है. ये कमेंट प्रिया ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए किया था.
क्या है मामला ?
दरअसल मुसिक कंपनी टी-सीरीज की मार्केटिंग मैनेजर प्रिया गुप्ता को बीसीसीआई ने जनरल मार्केटिंग मैनेजर की पोजीशन ऑफर की थी. इसके तहत प्रिया को बीसीसीआई के अधीन फुल टाइम काम करना था, इस ऑफर को उन्होंने स्वीकार भी कर लिया था. मगर इससे पहले की प्रिया ज्वाइन कर पाती उनके ऑफर लेटर को बीसीसीआई के सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने होल्ड पर डालते हुए उस पर साइन करने से मना कर दिया है. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया की प्रिया एक महिला होने के बाद भी महिला की इज़्ज़त करना नहीं जानती. उन्होंने 4 साल पहले दीपिका पादुकोण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. एक बड़े अख़बार में काम करते हुए प्रिया ने दीपिका के क्लीवेज को लेकर सवाल उठाए थे.
क्लीवेज पर दीपिका से लड़ी थीं प्रिया
मामला चार साल पुराना है, प्रिया उस समय बॉम्बे टाइम्स के लिए काम करती थी. तब उनके अख़बार ने ट्विटर पर दीपिका की एक क्लीवेज वीडियो को शेयर करके लिखा, 'ओह माय गॉड. दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो.' बॉम्बे टाइम्स के ट्वीट से दीपिका काफी नाराज हो गईं थी और बॉम्बे टाइम्स को आड़े हाथ लेते हुए कहा था, 'हां, मैं एक महिला हूं. मुझे स्तन और क्लीवेज है. आपको कोई दिक्कत है?' दीपिका के इस ट्वीट पर प्रिया ने भी जवाब दिया था और उन्हें भला बुरा कहते हुए लिखा था, 'आपको बता दूं दीपिका की हम किसी महिला की क्लीवेज या योनि की तरफ जूम नहीं करते हैं. हर समय कई बार फोटोशूट्स के दौरान, डांस करते समय और प्रमोशनल शूट्स के समय भी आपने अंगप्रर्दर्शन किया है. तब वहां आप क्या किरदार निभाती हैं? इतनी हिपोक्रेसी क्यों?
अमिताभ के मुताबिक औरत को औरत की इज़्ज़त करनी चाहिए
प्रिया को रोकने वाले बीसीसीआई सेक्रेटरी अमित चौधरी ने कहा है कि जब हम प्रिया गुप्ता के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे तो जिसमें ये सारी स्टोरीज सामने आई है जिसे हमारे उम्मीदवार ने लिखा है.