By  
on  

जन्मदिन पर जानें इमरान के जीवन की बारे में कुछ खास बातें

'जन्नत' 'गैंगस्टर' और वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी हिट फिल्में देनेवाले इमरान हाशमी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. बाकि एक्टर्स के मुकाबले फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक सीरियल किसर के रूप में बनी. इमरान हाशमी उत्तेर प्रदेश के कन्नौज के रहनेवाले हैं.

  1. साल 2003 में 'फुटपाथ' फिल्म से डेब्यू करने वाले इमरान की फिल्म कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दे पाई थी, लेकिन उन्होंने कुछ अलग तरीके से कमबैक किया.

2. इमरान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड परवीन सहानी से शादी की. करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने निकाह किया.

3. 2010 में इमरान और परवीन का बेटा हुआ जिसका नाम दोनों ने अयान रखा. इमरान की लाइफ का सबसे मुश्किल दौर था जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे को कैंसर हैं.

4. अयान malignant tumor की फर्स्ट स्टेज पर थे. फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना इमरान को बहुत पसंद हैं. अक्सर वि पत्नी और बेटे के साथ डिनर पर जाते हैं.

5. इमरान ने को-आर्थर बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर द किश ऑफ लाइफ की किताब लिखी थी. इस किताब में इमरान ने खुद अपनी और बेटे की जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे.

6. इमरान की डेब्यू फिल्म फुटपाथ थी. फिल्म फ्लॉप होने के बाद इसी साल इमरान की दूसरी फिल्म मर्डर रिलीज हुई. फिल्म में इमरान ने नेगेटिव किरदार निभाया था. स्टारडस्ट अवॉर्ड में अभिनेता को बेस्ट न्यू कमर अवॉर्ड मिला था.

7. बहुत कम लोग यह बात जानते है कि इमरान की मां पॉपुलर निर्देशक महेश भट्ट की बहन हैं.

8. इमरान के पिता मुस्लिम और माता ईसाई परिवर्तित मुस्लिम माता हैं. उनका पूरा नाम इमरान अनवर हाशमी हैं. बाद में इन्होने अपना नाम अब्देलकर फरहान हाश्मी कर लिया लेकिन बाद में उन्होंने अपने नाम में एक और 'A' जोड़कर उसे इमरान हाश्मी रहने दिया.

9. इसके बाद इमरान ने 'जहर' 'गैंगस्टर', 'तुमसा नहीं देखा', 'आशिक बनाया आपने', 'अक्सर', 'कलयुग', जैसी तमाम शानदार फिल्में की.

Recommended

PeepingMoon Exclusive