By  
on  

फ‍िर आई इरफान खान की बीमारी को लेकर ये खबर, आयुर्वेदिक इलाज को लेकर कहा ऐसा

प‍िछले कई द‍िनों से बॉलीवुड एक्‍टर इरफान खान अपनी बीमारी की वजह से चर्चा में हैं. हाल में खबर सामने आई थी कि उन्‍हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की रहस्यमयी बीमारी हो गई है. इसके बाद इरफान खान अपना इलाज कराने के लिए लंदन चले गए थे. बीच में ऐसी खबरें भी आई थीं कि इरफान इस बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज कराना चाहते हैं. अब इस मामले पर उनके प्रवक्ता ने बयान जारी किया है.

इरफान खान के प्रवक्ता ने बताया है कि यह एक्टर अपना आयुर्वेदिक इलाज नहीं करा रहे हैं. प्रवक्ता ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि इरफान आयुर्वेद के चिकित्सक वैद्य बालेंदु प्रकाश से परामर्श ले रहे हैं. प्रकाश ने स्टीव जॉब्स का इलाज किया था.

हालांकि प्रवक्ता ने बताया कि इरफान ने एक बार अपने स्वास्थ्य को लेकर वैद्य से बात जरूर की थी. इसके बाद उनसे कोई सलाह या मशविरा नहीं लिया गया. इरफान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'किसी की बीमारी को प्रचार या अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है. इरफान के पिछले बयान के आधार पर हमें उनकी निजता का आदर करना चाहिए और आगे के बयान के लिए इरफान या उनकी पत्नी का इंतजार करना चाहिए.'

हाल ही में अब अपनी बीमारी को लेकर इरफान खान ने खुलासा किया था. इरफान खान को Neuroendrocine Tumor डाइग्‍नोज हुआ है. इसके इलाज के ल‍िए इरफान खान व‍िदेश जाएंगे. इसकी जानकारी इरफान ने ट्वीट करके दी.

https://twitter.com/irrfank/status/974578690066669568

इरफान ने ट्वीट कर लिखा– जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है.

उन्होंने आगे लिखा, इसके इलाज के लिए मैं विदेश जा रहा हूं. मेरी सभी से प्रार्थना है कि वे मेरे लिए कामनाएं करते रहें. मेरी बीमारी को लेकर न्यूरो की जो अफवाह फैलाई जा रही है, इसके लिए बता दूं कि न्यूरो हमेशा दिमाग के लिए नहीं होता. जिन लोगों ने मेरे बयान का इंतजार किया, मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से और स्टोरी लेकर वापस आऊंगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive