By  
on  

'रेड' की धुआंधार कमाई पर आया अजय देवगन का बयान, कहा कुछ ऐसा!

अभिनेता-निर्माता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'रेड' को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म ने महज कुछ दिनों में करोड़ों की कमाई की है. ना सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बल्कि आम लोग भी इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस बारे में आखिरकार मीडिया से बात करते हुए अजय ने अपनी भावनाएं व्यक्त की है. अजय अपनी इस सफलता से बेहद खुश हैं.

बता दें कि अजय ने 'आपला मानुस' फिल्म से मराठी सिनेमा में कदम रखा था, जो इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी. इस बारे में बात करते हुए अजय ने बताया, 'जब मैं अच्छी पटकथा सुनता हूं तो मैं उस में काम करता हूं. जब मैंने आपला मानुस की कहानी सुनी तो मुझे यह शानदार लगी. वहीं रिलीज के बाद भी इसे बेहद प्यार मिला. मैं कोई भी चीज तभी करता हूं जब मुझे वह पसंद आती है.'

बता दें कि अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी- द अनसंग योद्धा' की तैयारियां कर रहे हैं. वे इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी की सेना के सैन्य नेता सूबेदार तानाजी मालूसरे का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. इसकी तैयारी अगस्त में शुरू होगी। इसके अलावा अजय एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी दिखाई देंगे.

 

बता दें कि अजय की फिल्म रेड ने महज 8 दिनों में 66.60 करोड़ों रुपए की कमाई कर ली है.फिल्म में अजय एक इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. 1981 में लखनऊ में हुई देश की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेड पर आधारित इस फिल्म में सौरभ शुक्ला निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. इसमें अजय के अपोजिट इलियाना डिक्रूज भी हैं जो कि उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं.

अजय इस इंटेंस क्राइम ड्रामा फिल्म के बाद अजय देवगन अब एक लाइटहार्टेड फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म को सोनू के टीटू की स्वीटी के डायरेक्टर लव रंजन बनाएंगे. जल्द ही वे अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लव ने अजय से कुछ हफ्तों का वक्त लिया है ताकि वे फिल्म की स्क्रिप्ट फिर से लिख सकें और उसमें कुछ जरूरी पंच डाल पाएं. टीम ने फिल्म का शेड्यूल कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन किया है. ऐसे में अजय को वेकेशन एन्जॉय करने का वक्त मिल गया है.’ रेड की रिलीज के बाद वे मुंबई में फैमिली के साथ या फिर सिंगापुर में बेटी न्यासा के साथ वक्त बिता सकते हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive