अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'परी' तमिल भाषा में बनाई जाएगी. यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थीं. जिसमें अनुष्का के साथ परंब्रता चटर्जी भी मुख्य किरदार निभाते हैं.
अंग्रेजी अखबार डीएनए की खबर के अनुसारअनुष्का की हालिया रिलीज फिल्म परी' को तमिल भाषा में बनाया जाएगा. बतौर निर्माता अनुष्का की यह तीसरी फिल्म हैं. इससे पहले वो एन एच 10 और फिल्लौरी जैसी फिल्मों को अपने होम प्रोडक्शन के तले प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
फिल्म के पुनर्निर्माण को लेकर अब तक किसी तरह की औपचारिक घोषणा नहीं की गई हैं. सूत्र बताते है कि तमिल निर्देशक को फिल्म बहुत पसंद आई और इसलिए वह इसे तमिल भाषा में भी बनाना चाहते हैं.
फिल्म में अनुष्का ने रुकसाना नाम की लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में अर्नब ( परंब्रता चटर्जी ) शादी के लिए लड़की से मुलाकात कर माता-पिता के साथब जब घर के लिए जाता हैं तो रास्ते में उसके साथ एक अजीब सी घटना घटती हैं. जिसकी वजह से इनकी मुलाकात रुखसाना खातून (अनुष्का शर्मा) से होती हैं. रुखसाना के पैरो में बेड़ियां होती हैं और कुछ ऐसी बातें घटती हैं जिसकी वजह से रुखसाना को अर्नब के साथ उसके घर जाना पड़ता है. अर्नब एक अकेले घर में रहता है और उसके माता-पिता किसी और घर में रहा करते हैं, कहानी में अलग मोड़ तब आता है, जब हासिम अली (रजत कपूर) की एंट्री होती है.
फिल्म में अनुष्का की परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और मीडिया ने खूब सराहा लेकिन ऑडियंस को वह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. वहीं स्क्रिनिंग में पहुंचे अनुष्का के पति विराट कोहली ने भी ट्वीट कर पत्नीके अभिनय की तारीफ की.