By  
on  

जेल में बैठकर संजय दत्त ने लिखे तोरबाज लिए के पांच गाने

'तोरबाज' फिल्म में संजय दत्त के उन गानों को फीचर किया जाएगा. जिन गानों को जेल में बैठकर अभिनेता ने लिखें थे.

मुंबई बम ब्लास्ट के आरोप में सजा काट चुके संजय दत्त के लिए जेल जाना बहुत ही इमोशनल और जीवन परिवर्तन अनुभव था. जेल में संजय पढ़ने, अपने कैदी साथियों को एंटरटेन करने और पेपर के बैग्स बनाने के अलावा गानें भी लिखा करते थें. जेल में बैठकर लिखें गानों में से पांच गानों को अभिनेता की आनेवाली फिल्म 'तोरबाज' में शामिल किए जाएंगे.

सूत्रों की मानें तो संजय द्वारा लिखा गया 'ओ मेरे आंगन की चिड़ियां है तू' जो एक पिता और बेटी के रिश्ते को दर्शाता है फिल्म में लिया गया हैं. फिल्ममेकर राहुल मित्रा ने बताया कि यह बहुत ही इमोशनल सॉन्ग हैं और यह फैसला लिया कि फिल्म में यह गाना संजय खुद गाएंगे.

संजय दत्त की फिल्म में नरगिस फाकरी निभाएंगी अफगानिस्तान लड़की का किरदार

हाल ही में खबर थी कि तोरबाज की शूटिंग ठंडे बस्ते में चली गई हैं. दरअसल मीडिया खबरों की मानें तो चर्चा थी कि संजय ने 'तोरबाज' का शेड्यूल छोटा कर दिया हैं. किर्गिस्तान का यह शेड्यूल 22 से 25 दिन का था लेकिन एक हफ्ते की शूटिंग कर अभिनेता परिवार के साथ मुंबई लौट आएं. फिल्म के डायरेक्टर गिरीश मलिक और संजय के बीच हुए क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से फिल्म की शूटिंग लटक गई लेकिन राहुल मित्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग जारी हैं. बिश्केक 45 दिन के शेड्यूल में वो दो एक्शन सीन और तीन गानों की शूटिंग पूरी करेंगे. इसके बाद वो अप्रैल में किर्गिस्तान और उर्बेकिस्तान ट्रेवल करेंगे.

फॅमिली हॉलिडे के दौरान फिल्म की शूटिंग करेंगे संजय दत्त

बता दें, पुणे के यरवदा जेल में बंद संजय दत्त जेल के अंदर कैदियों का मनोरंजन करते थे. रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी आर जे बने थे. फिल्म 'मुन्नाभाई एम बी बी एस' में संजय ने माइक संभाला था. जेल की चार दीवारी में भी वो आरजे बन कैदियों का मनोरंजन करते थे. 13 मार्च 1993 मुंबई बम धमाकों में जब अभिनेता का नाम सामने आया तो संजय के फैंस हैरान रह गए. अवैध हथियार रखने के केस में मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई और तब से वो पुणे की यरवदा जेल में बंद थे. सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई थी लेकिन अच्छे चाल-चलन की वजह से जेल प्रशासन की अनुशंसा से संजय दत्त को एक सौ पांच दिन पहले ही रिहाई मिल गई थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive