बॉलीवुड ये उम्मीद लगाए बैठा है कि विवादित गॉडमैन ओशो उर्फ भगवान रजनीश पर एक वेब सीरीज़ में आमिर खान कल एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं. अब देखना होगा कल यानी 27 मार्च मंगलवार शाम 4:30 बजे इस रहस्य का खुलासा होगा.
हालांकि इस वक्त आमिर की झोली में तीन प्रोजेक्ट्स हैं. पिछले कई दिनों से उनके अगले प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर चर्चा हैं. अभी आधिकारिक रूप से फिल्म के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन खबर है कि आमिर का यह प्रोजेक्ट 1000 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा ये भी संभावना है कि आमिर फिल्म 'मोगुल' का हिस्सा भी बन सकते हैं. ऐसा माना जाता है आमिर और भूषण कुमार के बीच काफी अच्छा रिलेशन है. टी-सीरीज ने आमिर के कई हिट म्यूजिक का डिस्ट्रीब्यूशन भी किया है.
https://www.facebook.com/aamirkhan.com/videos/10155539311912799/
सूत्रों के मुताबिक करण जौहर भारतीय दार्शनिक 'ओशो' आचार्य रजनीश की बायोपिक बनाने का फैसला किया है जिसमें आमिर खान ओशो का किरदार कर सकते हैं. बता दें कि यह एक वेब सीरीज होगी जो नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. इससे पहले चर्चा थी कि रणवीर सिंह इस बायोपिक में काम करेंगे.
खबरों की माने तो ओशो की बायोपिक को बड़े बजट में बनाया जाएगा. इस सीरीज को लेकर करण जौहर ने बताया कि बायोपिक को हिंदी सहित कई और भाषाओं में बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज की जाएगी.
फिलहाल विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर आमिर खान मशगूल हैं. यह फिल्म साल 1839 में प्रकाशित फिलिप मीडोज टेलर की किताब 'कनफेशंस ऑफ अ ठग' पर आधारित है.
इसमें आमिर का किरदार समुद्री डाकू का बताया जा रहा है. इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.