By  
on  

फरहान अख्‍तर ने ड‍िलीट किया अपना फेसबुक अकाउंट

एक्‍टर-फ‍िल्‍मेकर फरहान अख्‍तर ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर द‍िया है. हालांकि अभी 'FarhanAkhtarLive' फेसबुक पेज ड‍िलीट नहीं किया गया है. फरहान ने ट्वीट कर अपने फैन्‍स को इस बारे में बताया.

फरहान ने ट्विटर पर लिखा, 'सुप्रभात. आपको सूचित करता हूं कि मैंने अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है. बहरहाल, सत्यापित 'फरहान अख्तर लाइव पेज' अब भी सक्रिय है.'

https://twitter.com/FarOutAkhtar/status/978458644529459200

हालांकि, फरहान ने फेसबुक से अपना अकाउंट हटाने का कारण नहीं बताया है. फरहान से पहले स्पेस एक्स (SpaceX) के सीईओ इओन मास्क, अमेरिकन सिंगर शेर और हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी फेसबुक भी अपना अकाउंट डिलीट कर चुके हैं.

दरअसल पिछले दिनों डेटा लीक मामले में कई हफ्तों से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक विवादों में बनी हुई है. गौरतलब है कि डेटा लीक मामले को लेकर फेसबुक लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इस मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस मुद्दे को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस मामले में अभी तक कई कदम उठाए हैं और आगे भी कड़े कदम उठा सकती है. जकरबर्ग ने कैम्ब्रिज एनालिटिका के मामले में अपनी गलती कबूली है.

बता दें कि सबसे पहले #DeleteFacebook कैंपेन की शुरुआत व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने की थी. वहीं अमेरिकन सिंगर Cher ने भी अपने फेसबुक पेज को हटा दिया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive