बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हाल में एक ब्रैंड के प्रमोशन के सिलसिले में सिडनी में थी. यहां पर ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से चल रहे #MeToo कैंपेन का सपॉर्ट किया.
इस मूवमेंट के बारे में बात करते हुए 'द सनडे टेलिग्राफ को ऐश्वर्या ने बताया, 'इसके जरिए इस मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही है और लोग अपने एक्सपिरियंस शेयर कर रहे हैं. सबसे अच्छी बात है कि लोग इस बारे में बात कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि इसे केवल दुनिया के किसी एक ही हिस्से तक सीमित रहना चाहिए.'
आगे ऐश्वर्या ने बताया, 'इस कैंपेन को केवल शो बिजनेस या फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए.' वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय फिलहाल फन्ने खान में नजर आएंगी. फन्ने खान में ऐश्वर्या राय एक रॉकस्टार की भूमिका में हैं तो वहीं लगभग 18 सालों के बाद ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर एक साथ नजर आएंगे. इसके पहले ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स इस कैंपेन के जरिए सामने आए हैं और अपनी राय रखी है. हाल ही में 67 साल की एक्ट्रेस डेजी ईरानी ने भी बताया कि 6 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने उनके साथ रेप किया था. इतना ही नहीं उन्हें बेल्ट से पीटा गया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर से बात करते हुए अपने साथ हुई एक घटना का खुलासा करते हुए कहा था ‘जिस तरह एक फिल्म का सेट चलता है, वह बहुत रूढ़ीवादी होता है, जहां कुछ लोग आदेश देते हैं और बाकी उसका पालन करते हैं. ऐसी जगह सेक्शुअल हैरासमेंट के लिए बेहद अनुकूल होती हैं क्योंकि यहां पीड़ित को आसानी से चुप कराया जा सकता है.’
बता दें, एलिसा ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा करते हुए विषभर की महिलाओं से आह्वान किया है कि वह भी अपने साथ हुई इस तरह की घटनाओं के बारे में आगे आकर बताए ताकि यह साबित किया जा सके कि यह कोई छोटी या नजरअंदाज किए जाने वाली घटना नहीं है. एलिसा के इस ट्वीट के बाद महिलाएं #MeToo हैशटैग के साथ अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर कर रही हैं. एलिसा के इस ट्वीट पर अभी तक 27,000 से ज्यादा ट्वीट आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया है.