फिल्म भूमि को लेकर आई अड़चनों के बाद संजय दत्त अब अपनी फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. हाल ही में उन्हें लेकर खबर आई थी कि वे तोरबाज की स्क्रिप्ट को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं. वहीं उन्हें लेकर एक और खबर आई है कि वह डायरेक्टर अभिषेक वर्मा की अगली फिल्म जिसे करण जोहर प्रोड्यूस कर रहे हैं, इस फिल्म से बाहर आ चुके हैं. इस फिल्म में वे 21 साल के बाद माधुरी दीक्षित के साथ काम करते नजर आनेवाले थे.
खबरों की माने तो इस मल्टीस्टारर फिल्म को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा. कहा जा रहा है कि संजय दत्त इस फिल्म से बाहर का रास्ता अपना चुके हैं और यही वजह है कि अब यह फिल्म शायद नहीं बनेगी। कहा जा रहा है कि अभिषेक वर्मा की इस फिल्म से बाहर आने के बाद संजय दत्त तोरबाज की शूटिंग पर ध्यान देंगे और यही वजह है कि फिल्म के प्रोड्यूसर बेहद खुश हैं.
खबरों की माने तो करण जौहर प्रोडक्शन की इस फिल्म में संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा दिखाई देनेवाले थे. कहा जा रहा था कि माधुरी भी इस फिल्म का हिस्सा बनेगी, जिसके बाद बॉलीवुड में खबरों का तांता लगा हुआ था. खबर थी कि फिल्म में संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित कपल के तौर पर दिखाई देंगी.
आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, श्रीदेवी को लेकर फिल्म ‘शिद्दत’ बनाने की तैयारी कर रहे थे. अप्रैल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है, लेकिन श्रीदेवी की अचानक मौत हो गई. इस फिल्म में अब श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित लेंगी. माधुरी अब इसमें संजय दत्त की हीरोइन होंगी. वरुण धवन और आलिया भट्ट भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन करेंगे.