By  
on  

5 अप्रैल को होगा भाईजान का फैसला! जेल होगी या बेल?

काले हिरन के शिकार के मामले में अभिनेता सलमान खान पर आनेवाली 5 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा। सबकी नजर आनेवाली 5 तारीख को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के देवकुमार खत्री पर टिकी है. कोर्ट से 5 अप्रैल सलमान खान को जेल मिलती है या फिर राहत यह तो वक्त ही बताएगा. आज इस मामले में कोर्ट में आखिरी बहस पूरी हो गई है, जिसके बाद जज ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रखते हुए आनेवाली 5 अप्रैल को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है.

बता दें कि इस मामले में सिर्फ सलमान खान ही आरोपी नहीं है, बल्कि अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली और नीलम भी आरोपी है. इससे पहले सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे. इस दौरान कोर्ट में सलमान के मौजदूगी में वकील ने गवाहों की सीडी चलवाई थी. गवाहों को सुनने के बाद अभिनेता सलमान खान भावुक हो गए थे और उनकी आंखें नम हो गयी थी. गवाहों को सुनने के बाद सलमान खान काफी परेशान भी थे.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री की अदालत में कांकाणी शिकार मामले में बचाव पक्ष की अंतिम बहस चल रही थी. पेशी की दौरान सलमान के साथ उनके अंग रक्षक शेरा खान के अलावा उनका एक करीबी भी मौजूद था. यहां सलमान शांत नजर आए, उनके अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने चश्मदीद गवाह पुनमचंद का वीडियो ग्राफी लैपटॉप पर मजिस्ट्रेट को दिखाकर अंतिम बहस की थी. इसके बाद ही सलमान के आंखों से आंसू निकल आए थे.

बता दें कि 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे. इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था. सलमान के कमरे से पुलिस ने 22 सितंबर, 1998 को रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive