By  
on  

उर्वशी रौतेला के नाम का गलत इस्तेमाल, होटल रूम बुकिंग के लिए दिखाया नकली आधार कार्ड

मंगलवार को बांद्रा (मुंबई) पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ चीटिंग और फ्रॉड का मामला देखते हुए केस दर्ज किया.

एक शख्स ने उर्वशी रौतेला के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए बांद्रा के स्टार होटल में रूम बुक करवाया. आरोपी ने ऑनलाइन बुकिंग के समय अभिनेत्री के नकली आधार कार्ड के डिटेल्स बताए. उर्वशी को जब इस बात का चला तब वह खुद हैरान रह गई.

दरअसल, उर्वशी किसी ऐड एजेन्सी कंपनी से काम के सिलसिले में मुलाकात करने गई थी और इसी दौरान होटल स्टाफ ने बताया कि पहले से उनके नाम पर रूम बुक हैं. इसके बाद बांद्रा पुलिस ठाणे में अभिनेत्री ने धोखा और फ्रॉड देने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

बांद्रा पुलिस ने आईपीसी धारा के तहत धोखाधड़ी और प्रतिरूपण के लिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने रूम बुकिंग के लिए अभिनेत्री के नाम आधार कार्ड डिटेल्स और फोटो का गलत इस्तेमाल किया. हालांकि आधार कार्ड नंबर मैच नहीं हुए हैं. पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश कर रही है और इसके पीछे का मकसद जानने के प्रयासों में जुटी हैं.

उर्वशी रौतेला की आखिरी फिल्म 'हेट स्टोरी 4' हैं. 2015 में वो मिस दिवा के खताब से नवाजी गई थी और 2015 मिस यूनिवर्स में इंडिया को रिप्रेजेंट किया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive