By  
on  

CBSE पेपर लीक होने पर इन बॉलीवुड स्टार्स ने ट्वीटर पर जताई कड़ी प्रतिक्रिया

हाल ही में CBSE पेपर लीक मामले में बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों ने बोर्ड प्रशासन का कड़ा विरोध किया और ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई.

10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र मामले में दिल्ली पुलिस ने रात भर छापेमारी की कार्यवाई की. पेपर लीक के बाद स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देने होंगे. बोर्ड प्रशासन के इस फैसले के बाद बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

लखनऊ सेंट्रल और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेत अफरहान अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि बुरा लग रहा है उन बच्चों के लिए जिन्हे दोबारा एग्जाम देना पड़ रहा हैं. जिसके लिए वो जिम्मेदार है नहीं. बहुत नाइंसाफी और दुर्भाग्य की बात हैं. इस समय से निकलने के लिए बच्चों को विश करता हूं.

https://twitter.com/FarOutAkhtar/status/979196533043286016

इमरान हाशमी ने ट्वीट कर सीबीएफसी का मतलब ही बदल दिया. उन्होंने ट्वीट कर Corrupt Board For Students' Education यह नया नाम दिया.

https://twitter.com/emraanhashmi/status/979004546679623680

वहीं विवेक ओबेरॉय भी ट्वीट करने करने से पीछे नहीं हटे. विवेक ने ट्वीट कर कहा, 'सीबीएफसी के पेपर लीक के बारे में बहुत निराश हूं. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य और अनुचित हैं, जो बच्चें मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करते हैं. मैं बच्चों से अपील करता हूं कि इसका उनकी तैयारी पर कोई असर ना होने दे और यह उनके लिए और अच्छा करने का दूसरा मौका हैं.

https://twitter.com/vivekoberoi/status/979013665629220864

कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में अहम खुलासा कर सकती है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने छापेमारी का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. वहीं, पुलिस इस मामले में अब तक 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, यह संख्या बढ़ भी सकती है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive