By  
on  

31 मार्च का दिन रानी के लिए होगा खास, राष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएगी 'हिचकी'

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन में रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' की स्पेशल स्क्रनिंग दिखाई जाएगी.

शनिवार, 31 मार्च को रामनाथ कोविंद 'हिचकी' देखेंगे, जिसमें रानी ने नैना माथुर नामक टीचर का रोल प्ले किया था. फिल्म एक सोशल मैसेज भी देती हैं और साथ टीचर और बच्चों के बीच होने वाले स्पेशल बॉन्ड को भी दर्शाती हैं.

रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' देश भर के सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म देखने गई ऑडियंस रानी के परफॉर्मेंस की तारीफ़ कर रही हैं. 29 मार्च को मुंबई में रानी ने निर्देशक मनीष और स्कूली बच्चों के साथ फिल्म की सक्सेस बैश सेलिब्रेट की.

इवेंट पर रानी ने इस बात का खुलासा किया कि बेटी आदिरा को उनका मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं. जब भी में घर जाती है वो मुझसे मेक अप निकालने के लिए कहती हैं. दोनों पिता और बेटी को मेरा मेक अप करना पसंद नहीं.

फिल्म में नैना माथुर को सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.

यह फिल्म रानी की कमबैक फिल्म हैं. बेटी आदिरा के जन्म के बाद रानी ने पर्दे पर वापसी की हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2014 में आई फिल्म 'मर्दानी' थी. जिसमें अभिनेत्री ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive