रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीचर की भूमिका निभा रहीं रानी मुखर्जी की शानदार एक्टिंग के बलबूते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती हुई दिख रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'शुक्रवार को 3.30 करोड़, शनिवार 5.35 करोड़ रुपये, रविवार 6.70 करोड़, सोमवार 2.40 करोड़, मंगलवार 2.35 करोड़, बुधवार 2.60 करोड़, गुरुवार 3.40 करोड़ कुल-26.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़ा भारत का है. इसे 961 स्क्रीन्स पर दिखाया गया है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/979630739959549952
यह अच्छी खबर है कि महिला प्रधान फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन पर 'हिचकी' का कलेक्शन भारी पड़ा. विद्या बालन की 'तुम्हारी सुलु' ने पहले दिन 2 करोड़ 87 लाख रूपय का कलेक्शन किया था, वहीं श्रीदेवी की 'मॉम' ने पहले दिन दो करोड़ 90 लाख, कंगना रनौत की 'सिमरन' ने दो करोड़ 77 लाख रूपए का बिजनेस किया था. सिर्फ विद्या बालन की 'बेगम जान' ही ऐसी फिल्म है जिस ने पहले दिन तीन करोड़ 94 लाख रूपये का कलेक्शन कर लोगों को चौंका दिया था.
बता दें रानी मुखर्जी पिछली बार साल 2014 में फिल्म मर्दानी को लेकर बड़े पर्दे पर दिखाई दी थी. इस फिल्म में उनका रोल बेहद स्ट्रांग था,जिसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया था. अब रानी मुखर्जी हिचकी में एक अलग किरदार के साथ पेश हुई हैं. रानी मुखर्जी फिल्म में नैना माथुर के किरदार में नजर आ रही हैं. नैना को टॉरेट सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित है जिसके कारण उसे बोलने में मुश्किल होती है. नैना का सपना एक टीचर बनने का है. अपने सपने को पूरा करने के लिए नैना को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. अंत में नैना अपना सपना साकार कर लेती है और एक बड़े स्कूल की टीचर बन जाती है, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब नैना को सपना पूरा होने के बाद भी अपमान और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की सफलता के लिए मेकर्स ने पार्टी रखी थी. इस पार्टी की जान थे फिल्म के वो बच्चे रानी जिनकी टीचर बनी थीं. फिल्म की करीब करीब पूरी कास्ट ने पार्टी में शिरकत की थी.