कल रात एक्टर गुरमीत चौधरी बहुत ज़्यादा डर गए. वो इतना घबरा गए कि उन्होंने आनन फानन में मुंबई पुलिस से मदद को गुहार लगा दी. मुंबई पुलिस ने भी उनकी परेशानी समझी और गुरमीत से बात कर मामले की तफ़तीश में जुट गई.
हुआ यूं कि, गुरमीत का एक बड़ा डाई हार्ड फैन है जो उनसे मिलना चाहता है और अक्सर वो उन्हें उनके सोशल पेज पर मेसेज भी करता है, लेकिन किसी भी ऐक्टर के लिए किसी भी फ़ैन से मिलना इतना आसान नहीं होता. बस इसी बात से नाराज़ होकर उनके इस फ़ैन ने धमकी भरे मैसेज किए हैं. फ़ैन ने गुरमीत को धमकी दी की वो उन्हें जान से मार देगा फिर खुद भी सुसाइड कर लेने की बात कही है.
बस इसी बात से गुरमीत घबरा गए उन्हें लगा की कहीं ये शख़्स सच में ख़ुद को नुक़सान ना पहुंचा दे. जिसके बाद गुरमीत ने फ़ौरन ट्वीट के ज़रिए मुंबई पुलिस को इसकी हांकती दी. गुरमीत ने अपने ट्वीट के साथ उस शख्स की तस्वीर भी डाली जिसने उन्हें मारने के बाद ख़ुदकुशी की बात कही थी.
https://twitter.com/gurruchoudhary/status/979732768522428417
गुरमीत ने मुंबई पुलिस को अपने ट्वीट में लिखा है कि - 'मुझे लगातार फ़ोन आ रहे मेरे फैंस लगातार मैसेज और फोन कर रहे हैं. वह इस बात से मुझे आगाह कर रहे हैं कि कोई अपने आप को आपका बड़ा फैन साबित करने के लिए आत्महत्या कर सकता है. मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं लेकिन इस तरह का बर्ताव बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इस तस्वीर में जो शख्स है मुझे मारना चाहता है.'
https://twitter.com/gurruchoudhary/status/979449841590861824
गुरमीत के ट्वीट का मुंबई पुलिस ने फ़ौरन जवाब दिया और उनका निजी नम्बर लेकर उनसे बात की. मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया विंग के मुताबिक़ उस शख़्स की पूरी जानकारी निकल ली गयी है और साइबर सेल के अधिकारी उससे सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। देर रात तक उससे संपर्क नहीं हो पाया था लेकिन मेसेज करने वाला शख़्स जहाँ रहता है वहाँ कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
वहीं गुरमीत के ट्वीट के समर्थन में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी ट्वीट करके गुरमीत को बिना घबराए मुंबई पुलिस को जानकारी देने की सलाह दी है। उन्होंने ये भी कहा ऐसे फ़ैन्स ब्लैकमेल करने कोशिश करते हैं जो सही नहीं है.