By  
on  

रणवीर सिंह को लगी चोट, क्या आईपीएल में कर पाएंगे परफॉर्म

इंग्लिश प्रीमियर लीग के एम्बेसडर और आर्सेनल फुटबॉल क्लब सपोर्टर रणवीर सिंह के कंधों में चोट लग गई हैं. चोट के कारण डॉक्टरों ने उन्हें एक महीना आराम करने की सलाह दी हैं.

रणवीर सिंह, जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन चोट के कारण उन्हें शूटिंग से थोड़ा ब्रेक लेना होगा. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ एक फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर सिंह के कंधे में चोट लग गई और उन्हें कम से कम एक महीने तक कंधे पर ज्यादा दबाव ना डालने की सलाह दी गई है. हालांकि रणवीर काम से किसी तरह का ब्रेक लेने के मूड में नहीं हैं और निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप‘ गली बॉय' की शूटिंग करते रहेंगे.'

सूत्र बताते हैं कि ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देनेवाले थे और आखिर में वो स्टेज पर आते लेकिन क्या चोट के बावजूद वो परफॉर्म करेंगे.

बता दें, IPL सेरेमनी देश के सबसे शानदार सेरेमनी में से एक हैं. जहां बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के लोग ओपनिंग सेरेमनी में एक साथ आते हैं. 2008 में यह खेल शुरू हुआ था और उसके बाद से इसके हर लीग में रोमांच बढ़ता रहा है. जिस भी टीम का मालिक अपनी टीम में किसी भी खिलाड़ी को शामिल करना चाहता है. तो उसके लिए सभी टीमों के मालिक आपस में नीलामी करते हैं और जिस भी टीम का मालिक सबसे ज्यादा पैसे किसी भी खिलाड़ी को देगा वह खिलाड़ी उसी की टीम में शामिल किया जाता है. आईपीएल की नीलामी हर साल होती है. IPL के नियम के अनुसार कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा 25 और कम से कम 28 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल कर सकती है. जिसमें से 8 खिलाड़ी विदेशी कोई भी टीम अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive