By  
on  

रिलीज के साथ ही टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' ने सबको पछाड़ा! कमाए इतने करोड़

एक्शन फिल्म के मामले में सलमान, अक्षय, रितिक जैसे सुपरस्टार को पछाड़ते हुए टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड के बड़े एक्शन हीरो के रूप में खुद को साबित कर दिया है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म बागी 2 को बॉलीवुड फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यहां तक कि दर्शकों का इतना प्यार फिल्म पद्मावत को भी नहीं मिला था.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी स्टारर बागी 2 ने पहले ही दिन 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होने का खिताब जीत लिया है. टाइगर श्रॉफ की बागी 2 के पहले दिन की कमाई के बारे में बताते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है.

उन्होंने एक ट्वीट के जरिए फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हुए हैरानी जताई है. तरण आदर्श ने लिखा 'बॉक्स ऑफिस पर बागी2 की शानदार शुरुआत, साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बागी 2 है. कलेक्शन के अनुमानित आंकड़ों को भी इस फिल्म ने पार कर लिया है. पद्मावत के पहले दिन के कलेक्शन को पछाड़ते हुए शुक्रवार को देशभर में 25.10 करोड रुपए की कमाई की.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/979965293417021440

वहीं तरण ने दूसरे ट्वीट में लिखा 'टाइगर जिंदा है और बागी2 ने अपने पहले ही दिन के कलेक्शन से यह साबित कर दिया कि यह दोनों ही फिल्में एक्शन मसाला एंटरटेनर फिल्मों का क्रेज बॉलीवुड में बनाए रखेंगी. इस तरह की फिल्में हिंदी सिनेमा से पहले भी हिट रही हैं और अभी भी इसका बड़े पैमाने पर देखा जाना यह साबित करता है कि दर्शकों को एक्शन फिल्में पसंद है.'

https://twitter.com/taran_adarsh/status/979965925184229376

तीसरे ट्वीट में तरण आदर्श ने बताया कि 'इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बागी 2 25.10 करोड़, पद्मावत 19 करोड़ पैडमैन 10.26 करोड़, रेड 10.04 करोड़, सोनू के टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ रुपए है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/979966230835572736

न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बागी2 के लिए दर्शकों का प्यार दिखाई दिया। तरण ने अपने अगले ट्वीट में बताया 'भारत में जबरदस्त शुरुआत के साथ यूएई और गल्फ देशों में बागी 2 के लिए दर्शकों की भीड़ जुट गई. फॉक्स स्टूडियोज की पहली रिलीज हुई बड़ी फिल्में जैसे जौली LLB से 65% ज्यादा और जुड़वा 2 से 25% ज्यादा दर्शक इस फिल्म के लिए जुटे.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/979667998171713536

गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने गल्फ देशों में पहले ही दिन 2.1 करोड रुपए कमाए.

Recommended

PeepingMoon Exclusive