साल 2018 का पहला क्वॉर्टर बॉलीवुड के लिए काफी धांसू रहा. बड़े बजट की फिल्मों से लेकर बड़े सितारों की मल्टी-स्टारर फिल्मों तक पिछले तीन महीनों के बुफे में काफी वैराइटी देखने को मिली. एक तरफ जहां काफी कंट्रोवर्सी के बाद रिलीज़ हुई संजय लीला भंसाली की "पद्मावत" ने सिर्फ हिंदी में ही 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया, वहीं दूसरी तरफ लव रंजन ने "सोनू के टीटू की स्वीटी" के ज़रिये फिर से ऑडियंस का दिल जीत लिया (कुल कमाई 98.26
करोड़ और अभी जारी है). इसके अलावा अक्षय कुमार की "पैडमैन" (कमाई 78.18 करोड़) और अजय देवगन की "रेड" (कमाई 79.61 करोड़ और अभी जारी है) जैसी फिल्मों को भी सभी ने खूब सराहा.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की मानें तो साल 2018 का पहले तिमाही साल 2017 से भी बेहतर रहा. उनके अनुसार, "पद्मावत, पैडमैन, सोनू के टीटू की स्वीटी, और रेड ने बॉक्स ऑफिस को काफी एन्गेज रखा. हालांकि अपने पिछले पार्ट्स के मुकाबले हेट स्टोरी 4 कुछ फीकी रही, और अय्यारी भी कुछ ख़ास धमाल नहीं मचा पायी, लेकिन परी एक एवरेज मूवी थी और हिचकी के साथ साथ बाग़ी 2 फिलहाल लोगों को पसंद आ रही हैं."
फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर एन आर पचीसिया के अनुसार दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावत एक कमाल की फिल्म रही. चार राज्यों (राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में रिलीज़ न होने के बावजूद इसने बेहतरान बिज़नेस किया. अगर इन चार राज्यों में भी पद्मावत को रिलीज़ किया जाता तो फिल्म करीब 100 करोड़ की कमाई और करती. लेकिन इन चार राज्यों में पद्मावत को रिलीज़ न करके जितना नुक्सान पद्मावत के प्रोड्यूसर्स को हुआ, उससे कहीं ज़्यादा नुकसान इन राज्यों के डिस्ट्रीब्यूटर्स को हुआ. जयपुर के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील बंसल मानते हैं कि अगर पद्मावत उनके इलाके में रिलीज़ हुयी होती तो बॉक्स ऑफिस पर "टाइगर ज़िंदा है" की लायी हुयी भीड़ बरकरार रहती. पद्मावत अपने कंटेंट के मामले में बहुत मज़बूत फिल्म थी. रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट की बात की जाए, तो सोनू के टीटू की स्वीटी ने भी बहुत अच्छा परफॉर्म किया. वैसे साल 2018 की पहली तिमाही के ही आंकड़े अगर देखे जाएं तो इस समय में कमाई करने वाली एक और उम्दा फिल्म रही "टाइगर ज़िंदा है". कहने को तो फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज़ हुयी थी, लेकिन ऑडियंस के दिलों में इसके लिए चाहत जनवरी में भी बरकरार रही.
ऑडियंस की वाहवाही से लेकर बॉक्स ऑफिस की कमाई तक अगर देखा जाए, तो साल 2018 के पहले क्वॉर्टर के करिश्माई डायरेक्टर्स रहे: अली अब्बास ज़फर (टाइगर ज़िंदा है), संजय लीला भंसाली (पद्मावत), लव रंजन (सोनू के टीटू की स्वीटी). सिर्फ बिज़नेस की बात अगर की जाए, तो "टाइगर ज़िंदा है" ने "पद्मावत" को भी पीछे छोड़ दिया. "पद्मावत" की कमाई जहां 283.69 करोड़ रही, वहीं "टाइगर ज़िंदा है" ने 31 दिसंबर 2017 तक ही 254 करोड़ की कमाई
कर ली थी. उसमें अगर वो कमाई भी जोड़ी जाए जो फिल्म ने जनवरी में की, तो इसका कुल बिज़नेस रहा 339 करोड़ का.