By  
on  

इन प्रोडयूसर-डायरेक्‍टर को मिलाने का काम कर रहे हैं अन‍िल कपूर

हिंदी फिल्म जगत में रिश्तों को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। इस दुनिया में न कोई स्थायी मित्र होता है और न ही कोई स्थायी दुश्मन। हालांकि इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ये अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी। बहरहाल! फिलहाल हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो सबके लिए अच्छा ही है। आपके यानी ऑडियंस के लिए भी। कोई अच्छा प्रोजेक्ट हो तो भूत की तमाम कड़वी यादें भुला देने में ही सबकी भलाई होती है।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम पहेलियां बुझा रहे हैं। चलिए सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं। पिछले दिनों कुछ इस तरह की चर्चा थी कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला और डायरेक्‍टर अनीस बज्मी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। सब ठीक हो गया है। और इन दोनों को दोबारा साथ लाने वाले शख्स का नाम है- अनिल कपूर।

ये तो हुई इस रिश्ते की बात। अब बात है कि अगर दोनों साथ आ रहे हैं तो आपके लिए क्या ला रहे हैं। हम ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकते, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि ऑडियंस को वेलकम 3 के वेलकम के लिए तैयार रहना चाहिए।

हाल ही में खबर आई थी कि अनिल कपूर और बेटी सोनम कपूर जल्द ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में अनिल सोनम के पिता की ही भूमिका निभाएंगे. यह पहली बार होगा जब पापा-बेटी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. मुंबई मिरर के मुताबिक 1942: A Love Story के टाइटल सॉन्‍ग को इस फिल्‍म में रीक्रेट किया जाएगा.

शैली चोपड़ा धर ने मुंबई मिरर को बताया, ‘हां हम फ‍िल्‍म में ऑरिजनल गाने को रीक्रेट करने का विचार कर रहे हैं. हम अभी इंतजार कर रहे हैं कि कौन नया वर्जन गाना गायेगा, अभी ये तय नहीं हुआ है कि कौन इस गाने को गाएगा.’

https://twitter.com/AnilKapoor/status/956492292436602880

इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली चोपड़ा धर डायरेक्ट कर रही हैं. कुछ दि‍न पहले अनिल कपूर ने एक ट्वीट कर इस फिल्म की रिलीज डेट फैंस के सामने रिवील की थी. अनिल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह वह पल है, शैली की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में जूही के साथ दोबारा काम करना और सोनम के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करना बहुत अच्छा लग रहा है. फिल्म 12 अक्टूबर को आ रही है.’

Recommended

PeepingMoon Exclusive