दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होने का खिताब जीता है और उनकी यह दौड़ कोई भी फिल्म रोक नहीं पा रही. अपने फिल्मी करियर में दो फिल्में करके लोगों के बीच फेमस दिशा इस खबर से बेहद खुश हैं. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आई दिशा पहले कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं, लेकिन आखिरकार दर्शकों ने उन्हें पसंद किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद किया. एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने बताया, 'एक फिल्म के लिए मुझे साइन किया गया था, इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ ही दिन पहले मुझे रिप्लेस कर दिया गया. उस दिन से मुझे बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा था. लेकिन जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ, इस रिजेक्शन ने मुझे और मजबूत बनाया।'
दिशा ने यह भी बताया की वे सिर्फ ₹500 लेकर मुंबई आई थी. उनके मुताबिक 'मैंने अपनी मुंबई आने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. एक कॉलेज जाने वाली लड़की नए शहर में आकर जब अपना करियर बनाती है, तो यह आसान नहीं होता. मैं अकेली रह रही थी, खुद पैसा कमा रही थी. एक समय ऐसा भी आया जब मेरे पास पैसे नहीं थे और इसीलिए मैं बहुत से ऑडिशंस के लिए जा रही थी. उसमें से कुछ टीवी कमर्शियल के लिए भी होते थे. मैं सोचती थी कि मैं अपना किराया कैसे दूंगी। लेकिन इसी दौरान मैंने मेरा एक्टिंग से नाता जुड़ गया.'