By  
on  

'बागी 2' का बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कलेक्‍शन, चल रहा है टाइगर के एक्‍शन का जादू

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फ‍िल्‍म 'बागी 2' बॉक्‍स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. फ‍िल्‍म ने तीन द‍िन में ही 73.10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'फ‍िल्‍म ने शुक्रवार को 25.10 करोड़, शनिवार 20.40 करोड़ और रविवार 27.60 करोड़, कुल-73.10 करोड़. ये आंकड़े भारत के हैं.'

https://twitter.com/taran_adarsh/status/980681260703014912

जब से फ़िल्म की घोषणा हुई है तब से फ़िल्म सुर्खियां बटोर रही है. “बागी 2” 2016 में आई सुपरहिट फिल्म बागी का सीक्वल है और फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ एक अनदेखे अवतार में नज़र आ रहे है जो इस भाग का बेस्ट पार्ट है. साजिद नाडियाडवाला की इस फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ दर्शकों से रूबरू हो रही है.

इसके साथ ही फ़िल्म में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आए हैं. साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित “बागी 2” को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की गई है. अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

'बागी 2' तेलुगु फिल्म 'क्षणम' की रीमेक है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म देशभर में 3.5 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है. टाइगर ने फिल्म के लिए खासतौर पर हॉन्गकॉन्ग में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है.

इस फिल्म की लागत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि पिछली फिल्म केवल 35 करोड़ में बनी थी और फिल्म ने करीब 127 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब देखना होगा कि रियल लाइफ कपल टाइगर और दिशा की जोड़ी को ऑडियंस कितना प्यार देती है.

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि वह इस मोमेंट के लिए बचपन से ही तैयारी कर रहे थे. ‘यह चैलैंजिंग था लेकिन यह मेरा पैशन और ड्रीम था जिसकी तैयारी मैं बचपन से ही कर रहा था’, टाइगर ने फिल्म के लिए एक्शन ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनर शिफुजी को भी थैंक्स कहा है.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive