By  
on  

अजय देवगन की 'रेड' जल्द ही शामिल होगी 100 करोड़ क्लब में!

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज स्टारर ‘रेड’ 16 मार्च को बॉक्सऑफिस पर रिलीज़ हो गई. इस फिल्म ने पहले दिन ठीकठाक ओपनिंग ली. फिल्म ने इंडिया में पहले दिन तकरीबन 10 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म को 30 से 40 परसेंट ओपनिंग मिली और इसे इंडिया में लगभग 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया.

वहीं आज आई खबर के मुताबिक रेड ने अब तक अच्छी कमाई की. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है कि अजय देवगन की रेड जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म ने बीते वीकेंड 6.68 करोड़ की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक 96.97 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/980748790071156737

आपको बता दें कि फिल्म में अजय एक इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. 1981 में लखनऊ में हुई देश की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेड पर आधारित इस फिल्म में सौरभ शुक्ला निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. इसमें अजय के अपोजिट इलियाना डिक्रूज भी हैं जो कि उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं.

अजय इस इंटेंस क्राइम ड्रामा फिल्म के बाद अजय देवगन अब एक लाइटहार्टेड फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म को सोनू के टीटू की स्वीटी के डायरेक्टर लव रंजन बनाएंगे. जल्द ही वे अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लव ने अजय से कुछ हफ्तों का वक्त लिया है ताकि वे फिल्म की स्क्रिप्ट फिर से लिख सकें और उसमें कुछ जरूरी पंच डाल पाएं. टीम ने फिल्म का शेड्यूल कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन किया है. ऐसे में अजय को वेकेशन एन्जॉय करने का वक्त मिल गया है.’ रेड की रिलीज़ के बाद वे मुंबई में फैमिली के साथ या फिर सिंगापुर में बेटी न्यासा के साथ वक्त बिता सकते हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive