जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' को कई अटकलों के बाद आखिरकार नई रिलीज डेट मिल ही गई. फिल्म 4 मई को देशभर के सिनेमाघरों में उतरेगी.
2 अप्रैल को जॉन अब्राहम की टीम की तरफ से यह बयान आया था कि उन्होंने फिल्म के निर्माता क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म से जुड़े अपने सभी कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिए हैं और आज फिल्म की नई डेट का ऐलान कर दिया.
एक इंटरव्यू में जॉन ने कहा था कि मुझे लगता है कि यह एक रोचक फिल्म है. अटल बिहारी वाजपेयी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन यह फिल्म है और इसका मनोरंजक होना जरूरी है. न तो हम राजनीतिक हैं और न ही इस फिल्म में राजनीति से जुड़ी कोई भी चीज दिखाई जा रही है. हमने इसे मनोरंजक बनाने की कोशिश की है.' यह फिल्म 1998 में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण पर आधारित है, जब भारतीय जनता पार्टी के नेता अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे.
2 अप्रैल को फिल्म के निर्माता जॉन ने एक बयान जारी कर कहा कि 'हमारे द्वारा किए गए समझौते का समापन वैध और कानूनी है KriArj Entertainment Pvt. Ltd ने कई बातों का उल्लंघन किया है, जिसने हमें समझौते का समापन करने के लिए कोई और विकल्प नहीं छोड़ा है. हम यह बताना चाहते है कि फिल्म की रिलीज डेट का मुद्दा सुलझता ना देखते हुए हमने यह फैसला लिया हैं. हमने अपने हर कमिटमेंट को पूरा किया हैं. हर स्टेज पर हम पेमेंट्स की मांग कर रहे थे और लगातार इसमें देरी की जा रही थी. पेमेंट्स में या तो ढेरो हो रही थी या फिर हमें गलत UTR number नंबर मिल रहा था. चेक पेमेंट बंद कर दिया गया हैं.
पेमेंट में देरी और नॉन पेमेंट के कारण पोस्ट प्रोडक्शन के कामों में देरी होने लगी. बार-बार अनुवर्ती कार्रवाई के बाद फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन प्लान को शेयर नहीं किया गया हैं. जॉन अब्राहम की कंपनी ने मार्केटिंग कैंपेन के लिए क्रिअर्ज से बात की लेकिन 3 बार फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब क्रिअर्ज ने किसी फिल्म के साथ इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत की हो इंडस्ट्री के लोग जानते है कि इससे पहले भी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट इस तरह की हरकत कर चूका हैं.
उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखकर और फिल्म के सर्वोत्तम हित में सोचते हुए हमने KriArj मनोरंजन प्राइवेट के साथ अपने सारे ऑफिशियल रिलेशन तोड़ दिए हैं और बहुत जल्द नई रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा.
फिल्म का चुनाव करने के बारें में जॉन ने कहा कि 'प्रेरणा और अर्जुन (क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट के) के मन में इस फिल्म का विचार आया. जब वह इस फिल्म के विषय के साथ मेरे पास आए, तो मुझे यह काफी पसंद आई और इसके बाद हमने शुरुआत की. हम भाग्यशाली हैं कि इसकी पटकथा अच्छी तैयार हुई.
बता दें फिल्म को जॉन अब्राहम की प्रोडक्शन कंपनी और प्रेरणा अरोरा की क्रिअर्ज साथ में मिलकर प्रोड्यूस कर रही थीं लेकिन अब सिर्फ जॉन अब्राहम की कंपनी इसे प्रोड्यूस करेगी.