By  
on  

जुहू बीच पर होगा बायो-टॉयलेट का निर्माण, अक्षय-ट्विंकल करेंगे Sponsore

'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म पूरी होने के बाद ही अक्षय कुमार का स्वच्छ भारत से जुड़ा मिशन अब भी जारी हैं. अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने बायो टॉयलेट के लिए 10 लाख रुपये का फंड देने का ऐलान किया हैं.

मुंबई के जुहू बीच पर अब बायो टॉइलट का निर्माण किया जाएगा और इसे बनाने के लिए लग रही लागत के लिए अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे आगे आए हैं. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर से बात की पुष्टि करते हुए बताया कि अक्षय और ट्विंकल ने टॉयलेट स्पॉन्सर करने का फैसला किया हैं लेकिन यह संघर्ष यही खत्म नहीं होता. वर्सोवा और जुहू बीच में 3-4 और टॉयलेट की जरुरत है.

रिपोर्ट्स बताते हैं कि 2 टॉयलेट कुछ हद तक झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए रहत की सांस लेकर आएगा. नए बायो टॉयलेट में कुल 6 सीटें हैं.

अक्षय कुमार की पिछली दो फिल्में सामाजिक विषय से जुड़ी थी. ट्विंकल खन्ना अहमेषा से खुले में शौच करने के खिलाफ रही हैं. करीब 8 महीने पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक आदमी खुले में शौच कर रहा था और मॉर्निंग वॉक के लिए गई अभिनेत्री ने फोटो क्लिक कर ली. इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री को काफी ट्रोल किया गया.

कुछ महीनों पहले उत्तर रेलवे में दिल्ली डिवीजन में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन स्टेशन पर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है. इसी के साथ बड़ौदा हाउस में महिला शौचालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगा दी गई है. रेल मंत्रालय के कार्यालय रेल भवन में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है. खास बात यह है इन सभी जगहों पर सेनेटरी पैड इंसीनेटर भी लगाए गए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे वूमेंस वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की अध्यक्ष अनीता चौबे ने मशीन ऑपरेट करने का डेमो भी दिया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive