
असल बात यह है कि भंसाली से मुलाकात करने की बात गलत है. इस मुलाकात की खबर उड़ने के बाद कहा जा रहा था कि जान्हवी संजय लीला भंसाली के अगले प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं, लेकिन इन खबरों को झूठी साबित करते हुए भंसाली के एक करीबी ने बताया कि जान्हवी संजय से नहीं बल्कि उनकी भांजी शरमीन सहगल से मिली थी, जो जान्हवी की काफी अच्छी दोस्त है. शरमीन संजय लीला भंसाली की बहन बेला सहगल की बेटी हैं और उन्हीं की बिल्डिंग में रहती हैं जहां संजय लीला भंसाली का ऑफिस है.
जब जान्हवी शरमीन से मिलने पहुंची, तो लोगों को लगा कि वह भंसाली से मिलने पहुंची है. बता दें कि जान्हवी और शरमीन ने लॉस एंजिलिस में 2 साल एक ही एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई की है, तब से दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. वहीं लॉस एंजिलिस से आने के बाद दोनों की दोस्ती खत्म नहीं हुई.
शरमीन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है, कहा जा रहा है कि उन्हें उनके मामा संजय लीला भंसाली लॉन्च करेंगे. यह फिल्म मंगेश हाडवले के निर्देशन में बनेगी. वहीं दूसरी और जान्हवी अपनी डेब्यू फिल्म धड़क में नजर आएंगी. यह फिल्म इसी साल 6 जुलाई को रिलीज होगी, जिसमें जान्हवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी नजर आएंगे.