साल 2018 अर्जुन कपूर के लिए कई प्रॉजेक्ट्स लेकर आया है. अभी हाल ही में उन्होंने दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'संदीप और पिंकी फ़रार' की शूटिंग पूरी की. उसके तुरंत बाद ही वो विपुल अमृतलाल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग में बिजी हो गए. इसके अलावा पिछले महीने ही अर्जुन ने आशुतोष गोवारिकर के साथ एक बड़े बजट की फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें उनके साथ संजय दत्त और कृति सेनन भी होंगी.
लेकिन अर्जुन के अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की लिस्ट यहीं नहीं रुकी है. पिछले साल की एक हिट तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रिमेक में भी अब अर्जुन कपूर लीड रोल में नज़र आएंगे. ओरिज़िनल तेलुगु फिल्म में लीड रोल विजय देवरकंड ने निभाया था. पीपिंगमून के एक क़रीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि भी की है कि इस साउथ रिमेक प्रॉजेक्ट के लिए अर्जुन कपूर ने हाल ही में मुराद और अश्विन के साथ मीटिंग भी की थी.
हालांकि हिंदी सिनेमा की ऑडियन्स को मद्देनज़र रखते हुए फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव ज़रूर किए जाएंगे. लेकिन कहानी हूबहू ओरिज़िनल जैसी ही होगी. फ़िलहाल तो ख़बर यही है कि संदीप रेड्डी वंगा, जिन्होंने ओरिज़िनल फिल्म डायरेक्ट की थी, ही इस रिमेक को भी डायरेक्ट करेंगे. सुनने में तो यह भी आया है कि फिल्म के मेकर्स ओरिज़िनल फिल्म की ही ऐक्ट्रेस, शालिनी पाण्डे, को इस रिमेक में लेने का मन बना रहे हैं. और जहां तक फिल्म के टाइटल की बात है, तो टाइटल में 'अर्जुन' नाम ज़रूर रहेगा, लेकिन सरनेम कोई नॉर्थ इंडियन बेल्ट का सोचा जाएगा. फिल्म की शूटिंग कबसे शुरू होगी, इस पर अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं है. लेकिन ज़ाहिर है कि आशुतोष गोवारिकर की “पानीपत” की शूटिंग बाद ही इस पर काम किया जाएगा.
फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' एक तरह से 'देवदास' का एक समकालीन वर्जन है, जिसकी कहानी एक जीनियस सर्जन के इर्द-गिर्द बुनी गयी है. कहानी के अनुसार वो सर्जन ‘ऐंगर मैनेजमेंट इश्यूज’ से ग्रस्त है. और जब उसकी प्रेमिका को किसी और से शादी के लिए कहा जाता है, तो वह शराबी बन जाता है.