By  
on  

Blackbuck Poaching Case LIVE Update: जेल के अंदर पहुंच सलमान की पहली तस्वीर आई सामने

17.24- जोधपुर जेल पहुंच सलमान खान पुलिस अधिकारियों से कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे हैं. जोधपुर जेल पहुंच सलमान खान पुलिस अधिकारियों से कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे हैं. जेल के अंदर से सलमान की ये पहली तस्वीर हैं जो सामने आई हैं.

16.29- सलमान खान बैरक नंबर 2 में रहेंगे. यह वही बैरक नंबर हैं जिसमें आसाराम बापू रह रहे हैं. हालांकि दोनों के कमरे अलग हैं बैरक नंबर दोनों कैदियों का सेम हैं.

15.35- सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने सलमान खान के लिए कहा,मुझे बुरा लग रहा हैं. उनपर काफी पैसे लगे हैं. सलमान बहुत सारी चैरिटी के साथ जुड़े हैं और बेल मिल जाएगी.

https://twitter.com/CNNnews18/status/981831867790868480

15.14- सलमान खान को आज पूरी रात सेंट्रल जेल में गुजारनी पड़ेगी. सेशन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाएगी. सुनवाई ना होने की वजह बताई जा रही है कि सेशन कोर्ट में पहले से कई मामले पेंडिंग पड़े हैं. पहले से कई प्रावधान बाकी हैं जिस कारण आज किसी सुनवाई नहीं हो पाएगी. 6 अप्रैल को 10 बाजे के बाद अब सलमान के केस की सुनवाई होगी.

14.53- सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल के लिए रवाना हो चुके हैं. माना जा रहा है कि आज की रात सलमान जेल में बिताएंगे. पहनने के लिए सलमान को जेल के कपडे दिए जाएंगे. जेल का खान खिलाया जाएगा और साथ ही उन्हें कैदी नंबर भी दिया जाएगा. जेल ले जाने से पहले सलमान का पूरा मेडिकल चेक अप होगा. अब तक सेंट्रल जेल में सलमान लगभग 18 रातें गुजार चुके हैं. एक सेलिब्रिटी होने की वजह से उन्हें बाकी कैदियों के मुकाबले अलग बैरक दी जा सकती हैं.

14.51- सलमान खान की कई फिल्मों में उनके पिता का किरदार निभा चुके अभिनेता अलोकनाथ का कहना है कि 20 साल बाद कोर्ट की तरफ से ऐसा फैसला आना बहुत ही दुखद की बात हैं.

14.40- सूत्र बताते हैं कि आज रात सलमान जेल में गुजार सकते हैं और वो कमरा नंबर 1 में रहेंगे.

https://twitter.com/CNNnews18/status/981819592598171649

14.37 कोर्ट के फैसले के बाद सलमान खान की दोनों बहनें अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा फूट-फूट कर रोने लगी. वहीं मुंबई में सलमान खान के घर पर उनकी मां सलमा खान ब्लड प्रेशर लो हो गया हैं.

14.12- काले हिरन शिकार मामले में सलमान खा को मिली पांच साल की सजा. जज देव कुमार खत्री ने सलमान को 10 हजार जुर्माने के साथ पांच साल की सजा सुनाई।

12.46- काले हिरन शिकार के मामले में जज का फैसला आना अब भी बाकी हैं. सूत्र बताते हैं कि सजा लिखी जा रही हैं दूसरी तरफ सरकारी वकील 6 साल सजा की मांग कर रहे हैं.

https://twitter.com/CNNnews18/status/981791712057028608

12.22सलाम खान की सजा लिखने की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं. जज देव कुमार खत्री चैम्बर से बाहर आ गए हैं.

12.18- राजस्थान की बिश्नोई सभा ने काले किरण मामले में बरी हुए बाकी चार सलमान क साथी सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम के खिलाफ भी सजा की मांग की.

12.03- कोर्ट में बहस पूरी हो गई हैं. जज अपने चैम्बर में गए हैं. थोड़ी देर में सजा सुनाई जाएगी. ताजा खबर है कि सलमान के दो जमानती कोर्ट पहुंच गए हैं.

11.58- खबर है कि सरकारी वकील की मांग है कि दोषी करार पाए अभिनेता को कम से कम तीन साल की सजा हो.

11.48- कोर्ट परिसर में सलमान सर निचे झुकाए अकेले बैठे हैं. बाकी सब को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया गया हैं. सूत्रों का कहना है कि सलमान पर धारा 9/51 के तहत दोषी पाए गए हैं. इस धरा में अभिनेता को कम से कम 3 से सात साल की सजा हो सकती हैं.

https://twitter.com/CNNnews18/status/981777546407628800

11.42-सलमान खान के लिए पब्लिक प्रॉसिक्यूशन चाहती है कि सख्त से सख्त सजा मिलें पब्लिक प्रॉसिक्यूशन का कहना है कि वो सलमान खान के लिए कड़ी से कड़ी सजा चाहते हैं.

11.28- सूत्र बताते हैं कि सलमान खान को दोषो करार बताया गया हैं और उनके बाकी साथी तब्बू, सोनाली बेंद्रे, सॉफ अली खान और नीलम को कोर्ट ने बरी कर दिया हैं. सलमान खान सभी गुनाहों में दोषी पाए गए. धारा 9 /52 के तहत सलमान दोषी पाए गए

https://twitter.com/PeepingMoon/status/981773489215504387

11.19- सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंच चुके हैं. अभिनेता अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ कोर्ट पहुंच गए हैं. इसके साथ ही उनके बाकी साथी कोर्ट परिसर में पहुंच चुके हैं.

https://twitter.com/CNNnews18/status/981769738178084864

11.05- काले हिरन मामले में सलमान खान के खिलाफ सजा साबित होने पर वो और उनके बाकी साथी जोधपुर सेंट्रल जेल भेजे जाएंगे. जोधपुर जेल में तीन हाई प्रोफाइल कैदी पहले से मौजूद हैं, जिनमें आसाराम बापू, मलखान सिंह विश्नोई और विश्नोई लाल के नाम शामिल हैं. मलखान सिंह विश्नोई और विश्नोई लाल बावरी देवी केस और राजस्थान हैकिंग केस में जिम्मेदार पाए गए हैं. सलमान खान और बहन अलवीरा के फ़ोन कोर्ट परिसर के बआहर जमा कराए गए हैं.

https://twitter.com/CNNnews18/status/981767210493333504

11.02- सूत्र बताते हैं कि सलमान कहना की दोनों बहनें अर्पिता खान और अलवीरा खान जोधपुर कोर्ट पहुंच चुकीं हैं और सलमान भी किसी समय पहुंच सकते हैं.

10.50- सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के निर्देशक रेमो डिसूजा का कहना है कि फिलोम की पूरी कास्ट और क्रू कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रही हैं. उम्मीद है कि सलमान को बेल मिलेगी. न्यूज़ चैनल CNN News 18 से बातचीत के दौरान बताया कि 'रेस 3' की शूटिंग के दौरान सलामन ने कभी इस केस के बारे में बात नहीं की. अबू धाबी में फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान सुनवाई के लिए जोधपुर रवाना हो गए. पूरी टीम चाहती है कि सलामन को बेल मिलें और जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू हो.

10.45- पब्लिक प्रोसिक्यूटर भवानी सिंह ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने का इंतजार करेंगे. हम कोर्ट का ऑर्डरआने का इन्तजार करेंगे. मेरे लिए अभी कुछ भी कह पाना अनुचित होगा. उन्होंने कहा सलमान खान को वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम की धारा 51 के तहत आरोपों का सामना करना पड़ रहा है वहीँ बाकी एक्टर्स को अन्य धाराओं के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 14 9 (गैरकानूनी विधानसभा) के साथ धारा 51 के तहत आरोप लगाया गया हैं. धारा 51 के तहत अधिकतम सजा छह साल है. भवानी सिंह ने बताया कि सलमान खान के साथ वे सभी रात में एक जिप्सी कार में थे और काले हिरणों के झुंड में से दो हिरन का शिकार किया.

मुख्य न्यायिक देव कुमार खात्री जोधपुर कोर्ट पहुंच चुके हैं. कुछ ही समय में कोर्ट की कार्यवाही शुरू होगी. सलामन खान के लिए मुश्किल घड़ी, क्या होगा जोधपुर कोर्ट का फैसला

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive