काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा मिली है. जज देव कुमार खत्री ने सलमान को 10 हजार जुर्माने के साथ पांच साल की सजा सुनाई.उनके बाकी साथी तब्बू, सोनाली बेंद्रे, सॉफ अली खान और नीलम को कोर्ट ने बरी कर दिया लेकिन सलमान खान सभी गुनाहों में दोषी पाए गए और उन्हें धारा 9 /52 के तहत सजा सुना दी गई.इसके बाद जमानत के लिए सलमान के वकील ने सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई लेकिन कोर्ट ने आज सुनवाई से इंकार कर दिया.
उनका तर्क था कि पहले पेंडिंग केसेस को देखा जाएगा और फिर सलमान के केस की सुनवाई कल सुबह 10:30 बजे की जाएगी.इसके बाद सलमान खान को जोधपुर जेल में रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ा है.बता दें कि जोधपुर सेन्ट्रल जेल ले जाने से पहले उनका पूरा मेडिकल चेकअप किया गया.इस दौरान उनसे उनका लकी ब्रेसलेट भी उतरवा लिया गया जिसे वह कई सालों से पहनते आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BhMCTNxBQU5/?utm_source=ig_embed
सूत्रों के मुताबिक,अपने पिता से मिले इस ब्रेसलेट को सलमान उतारना नहीं चाहते थे,उन्होंने अधिकारीयों से इसे पहने रहने देने की गुजारिश भी की लेकिन रूल्स के मुताबिक अधिकारी नहीं माने और इसे उतरवा लिया.बैरेक में जाने से पहले सलमान को जेल के कपड़े भी दिए गए जो कि उनके डिज़ाइनर कपड़ों से कोसों दूर हैं.
सलमान के सारे पर्सनल सामान एक लॉकर में जमा करा दिए गए.सलमान खान बैरक नंबर 2 में रहेंगे और वह कैदी नंबर 106 के नाम से पुकारे जाएंगे. यह वही बैरक नंबर हैं जिसमें आसाराम बापू रह रहे हैं. हालांकि दोनों के कमरे अलग हैं लेकिन बैरक नंबर दोनों कैदियों का सेम हैं.जेल में रात का खाना 6 से 6:30 के बीच दिया जाता है जिसे खाने से सलमान ने इंकार कर दिया था.उनके लिए ये एक रात निश्चित तौर पर भारी पड़ने वाली है.