By  
on  

विवादों के बीच रिलीज़ हुआ जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' का टीजर

जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म परमाणु का टीजर रिलीज़ हो गया है.एक मिनट के टीजर की शुरुआत इंडिया के प्राउड मोमेंट्स को दर्शाते हुए होती है लेकिन इसी बीच एक ऐसे मिशन के बारे में भी बताया जाता है जिसे इतिहास का पन्नों में जगह नहीं मिली.ये मिशन है 1998 में हुए पोखरण परमाणु परीक्षण का जिसे इंडियन आर्मी ने अंजाम दिया था और इस न्यूक्लियर बॉम्ब टेस्ट से दुनिया में तहलका मच गया था.

https://www.facebook.com/TheRealJohnAbraham/videos/1655635237805249/

 

फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.उनके अलावा इस फिल्म में डायना पेंटी और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे.फिल्म 4 मई को रिलीज़ होनी है लेकिन इसे लेकर काफी विवाद भी चल रहे हैं.प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा और जॉन अब्राहम के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. जॉन की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने हाल ही में एक पब्लिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली है.
इसके जवाब में प्रेरणा ने भी जॉन पर अनप्रोफेशनलिज्म का आरोप लगाया है.प्रेरणा ने एक इंटरव्यू में कहा,‘जाॅन चाहते थे कि बतौर एक्टर उनकी फीस 13 करोड़ के साथ हम उन्हें आईपी राइट्स और लाइन प्रोड्क्शन फीस भी दें.यहीं से सारा झगड़ा शुरू हुआ.हम उनसे रिक्वेस्ट कर रहे थे कि वे अपनी फीस कम करें क्योंकि वे हमारे पार्टनर हैं अौर अब जब हमारी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है तो उन्होंने यह हरकत कर दी है. मैंने उनकी पेमेंट इसलिए रोकी क्योंकि वे फिल्म डिलीवर ही नहीं कर रहे.एक तो वे अपना प्रोमिस पूरा नहीं कर पाए ऊपर से ये सब तमाशा कर दिया है.’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive