By  
on  

BLACKBUCK POACHING LIVE UPDATE: ऑर्डर कल आएगा, आज भी जेल में रहेंगे सलमान

11.19- बहस पूरी होने के बाद कल सुबह ऑर्डर दिया जाएगा. आज रात भी सलमान को जेल में गुजारनी पड़ेगी.यहतर्क रखा गया कि उन्हें आज जमानत दी जाए. कल तय होगा सलमान को जेल होगी या बेल. 40 मिनट तक दलात में बहस चल रही थी. पूरी बहस सुनने के बाद ऑर्डर रिजर्व रखा गया.  बड़ी बात यह है कि अगर कल जमानत नहीं हुई तो शनिवार और रविवार भी सलमान को जेल में बिताना पड़ेगा.

11.16- सलमान खान के वकील महेश बोड़ा अपनी दलील पेश कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब सलमान के पास हथियार मिलें ही नहीं तो वो आरोपी कैसे साबित हुए.

11.03- सलमान के वकील जज के सामने अपनी दलीले रख रहे हैं. वकील का दावा है कि हथियार जोधपुर से मुंबई लाए गए हैं. वकील का कहना है कि जो हथियार मिलें वो मुंबई से मिलें हैं यहां (जोधपुर) से नहीं मिलें हैं.

10.52- सलमान खान और उनके परिवार के लिए सबसे मुश्किल दौर चल रहा हैं. सेंशस कोर्ट में किसी भी सुनवाई हो सकती हैं. ऐसे में मुंबई में उनके घर पर सितारों का तांता लगा हुआ हैं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सितारें बड़ी संख्या में उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

https://twitter.com/SubhashGhai1/status/981825968388976640

https://twitter.com/Varun_dvn/status/981973176404946944

https://twitter.com/rampalarjun/status/981836877685821445

10.49- पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया कि सलमान को काले हिरन मामले में इसलिए पांच साल की सजा हुई हैं क्यूंकि वो माइनर कम्युनिटी के सदस्य हैं. ख्वाजा आसिफ ने यह बयान एक चैनल प्रोग्राम कैपिटल टॉक के दौरान Geo न्यूज़ को दिया.

10.39- सलमान के वकील महेश बोड़ा का कहना है कि अभिनेता को जमानत मिलने की उम्मीद हैं.

10.35- सलमान खान के वकील का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. उन्हें इंटरनेट कॉल्स आ रहे हैं. उनसे कहा जा रहा है कि सलमान का केस छोड़ दो वरना गोली मार देंगे.

https://twitter.com/CNNnews18/status/982121021460246528

10.28- जोधपुर सेंशस कोर्ट के जज पहुंच चुके हैं. सलमान खान की दोनों बहनें भी कोर्ट पहुंच गई हैं और बॉडीगार्ड शेरा भी कोर्ट पहुंच गए हैं. इसके साथ यह भी खबर है कि सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहैल खान दोपहर तक मुंबई से जोधपुर के लिए रवाना होंगे.

https://twitter.com/CNNnews18/status/982115861702918149

10.15- न्यूज़ चैनल CNN News 18 का कहना है कि सलमान खान के वकील ने कोर्ट से कहा कि चश्मदीद गवाह की बातों पर भरोसा नहीं कर सकते. सलमान अपने एक अभिनेता होने की कीमत चुका रहे हैं. हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि पांच साल की सजा बहुत सख्त हैं.

सलामन खान के वकील हस्तीमल सारस्वत 51 पेजो के बेल एप्लिकेशन के साथ जोधपुर के सेंशस कोर्ट जमानत याचिका के लिए तैयार हैं. इस 51 पेज के पन्नो में सलमान की जमानत के 54 कारण बताए जाएंगे. न्यूज़ चैनल CNN News 18 से बातचीत में सारस्वत ने कहा कि गुरूवार के फैसले के साथ कई तरह की समस्याएं हैं जिनपर पुनर्विचार करने की आवश्यकता हैं. अगर यह सलमान खान नहीं होते तो अगले दिन जमानत की जाती. बता दें, सेंशस कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज होती हैं तो सलमान के वकील राजस्थान हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive