बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक और रात जेल में गुजारना पड़ेगा. अदालत में उनके जमानत की अर्जी पर बहस पूरी हो गई है लेकिन अदालत ने बेल पर फैसला कल तक के लिए टाल दिया है. शनिवार को कोर्ट सलमान की जमानत पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान की दोनों बहन अलवीरा अर्पिता के अलावा उनके बॉडी गॉर्ड शेरा भी मौजूद थे. कोर्ट कल शनिवार सुबह 10 :30 बजे अपना फैसला सुनाएगा. सलमान के वकील ने कहा कि इस मामले में चश्मदीद विश्वसनीय नहीं है और पूरा फैसला परिस्थितिजन्य है. सुनवाई के दौरान सलमान के वकील ने दलील दी कि सलमान को संदेह का लाभ क्यों नहीं मिला?वही विरोधी पक्ष ने सलमान की जमानत की अर्जी का विरोध किया है.
बता दे कि कल जोधपुर के कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान 1998 में काले हिरन शिकार के मामले में ५ वर्ष कि कारावास कि सजा सुनाई थी. जिसमे अभिनेता सैफ अली खान के अलावा तब्बू , सोनाली बेंद्रे और नीलम भी आरोपी थी, लेकिन कोर्ट ने सलमान को छोड़ बाकी सभी को बरी कर दिया था. सजा मिलने के बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में ले जाया गया था. जेल के डीआईजी कि माने तो सलमान खान कि जेल में पहली रात बड़ी परेशानी से गुजरी है. उन्होंने रात में जेल का खाना ही नहीं खाया था. और उन्होंने ने पूरी रात जमीं पर सोकर काटी. वही जब उन्हें सुबह नास्ता भी दिया गया था उन्होंने नास्ता भी लेने से इंकार कर दिया था.