By  
on  

सलमान के जेल जाने से इंडस्ट्री को होगा करोड़ों का नुकसान, फिल्म उद्योग में मची खलबली

सलमान खान की जमानत पर कल फैसला सुनाया जाएगा. जोधपुर की सेंशस कोर्ट अभिनेता की जमानत पर कल फैसला सुनाने का फैसला किया हैं. जज रविंद्र कुमार जोशी का कहना है कि जमानत पर कल ऑर्डर दिया जायेगा. अभिनेता को आज की रात भी जोधपुर के सेंट्रल जेल में बितानी पड़ेगी.

दरअसल, सलमान के जेल जाने से इंडस्ट्री को करोड़ो का नुकसान होगा. फिल्म इंडस्ट्री का 500 करोड़ से ज्यादा का पैसा सलमान पर लगा हैं. सलमान की आगामी फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग जारी हैं. हाल ही में फिल्म की कास्ट अबू धाबी में शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटीं हैं. वहीं सलमान खान मुंबई पहुंच सीधे जोधपुर के लिए रवाना हुए. फील का कुल बजट 100 करोड़ बताया जा रहा हैं. ऐसे में भाईजान के जेल जने से फिल्म की शूटिंग रुक जाएगी. 'रेस 3' के निर्देशक रेमो डिसूजा ने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि हम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सलमान के हक में फैसला आए.

जेल में भारी पड़ेगी सलमान को रात, अधिकारियों ने लकी ब्रेसलेट भी नहीं रखने दिया साथ

इसके अलावा सलमान की तीन और बड़ी फिल्मों उनके जेल जाने से मजधार में लटक जाएगी. भरत, किक 2 और दबंग 3 का बजट भी 100 करोड़ के ऊपर बताया जा रहा हैं. सलमान खान के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'लवरात्रि' भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 'लवरात्रि' से उनके जीजा आयुष शर्मा बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. टीवी शो 'दस का दम' का अगला सीजन भी सलमान खान होस्ट करेंगे.

कुल मिलाकर न सिर्फ सलमान के फैंस और परिवार बल्कि फिल्म फेटर्निटी भी अभिनेता की रिहाई की दुआ कर रही हैं. कल शाम से सलमान के घर पर सितारों का आना-जान शुरु हैं. सूत्र बताते हैं कि सलमान के दोनों भाई अरबाज और सोहैल आज दोपहर तक मुंबई से जोधपुर के लिए रवाना होंगे. जोधपुर में सलमान के साथ बॉडीगार्ड शेरा और उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता खान शर्मा मौजूद हैं.

सलमान को हुई जेल,साजिद नाडियाडवाला ने कैंसिल की ‘बागी 2’ की सक्सेस पार्टी

सलमान के फैंस उनके जेल जाने से नाखुश हैं तो बिश्नोई समाज के लोग उनके जेल जाने का जश्न मना रहे हैं. सलमान के वकील ने 51 पन्नों की जमानत याचिका कोर्ट के सामने पेश की हैं. 40 मिनट के बहस के बाद कोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व कर दिया जिसपर कल फैसला सुनाया जाएगा.

सलमान को रिहा करवाने में उनके वकील महेश बोड़ा तमाम तरह की दलीले पेश कर रहे हैं.

1. वकील ने कोर्ट रूम में जिप्सी का हवाला दिया. साथ ही उन्होंने हिरन के पोस्टमार्टम और हथियारों को लेकर दलील पेश की हैं कि हथियार जोधपुर नहीं बल्कि मुंबई से बरामद हुए हैं तो सलमान आरोपी कैसे साबित हुए.

2. बहस के दौरान वकील ने यह भी पॉइंट रखा कि सलमान को सजा देने में कोर्ट को बीस साल लग गए, यह भी किसी सजा से कम नहीं हैं.

3. कोर्ट में सलमान का केस 24 वें नंबर पर हैं तो ऐसे में सुनवाई में देरी हो सकती हैं. कल शनिवार भी हैं ऐसे में कल कोर्ट ने अगर जमानत को खारिज कर दिया तो उन्हें शनिवार और रविवार रात जेल में रहना पड़ेगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive