By  
on  

BLACKBUCK POACHING LIVE UPDATE: मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे सलमान

19.56 PM - सलमान खान मुंबई पहुचे

 

17.43- सलमान खान एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. सुरक्षा के सख्त इंतजाम के साथ सलमान बॉडीगार्ड शेरा के साथ एयरपोर्ट के भीतर गए. उनकी दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी.

https://twitter.com/ANI/status/982592340866097155

सलमान खान जेल से बाहर निकल चुके हैं. जोधपुर जेल के बाहर फैंस भीड़ उमड़ पड़ी हैं. भीड़ देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जेल से सलमान सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट के रास्ते को खाली कराया गया. जेल से एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 4 किमी हैं.

17.11- सलमान को लेने के लिए मुंबई से जोधपुर पहुंचा चार्टेड प्लेन. इसी प्लेन से सलमान दोनों बहनों और बॉडीगार्ड शेरा के साथ मुंबई के लिए रवाना होंगे.

https://www.instagram.com/p/BhRPGS5hoP9/?taken-by=peepingmoon

17.04- पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर, सलमान को पांच साल की मिलने से काफी दुखी थे. उन्हें लगता है कि सजा बहुत सख्त हैं लेकिन आखिरकार अभिनेता को बेल मिलने से सलमान के लिए शोएब बहुत खुश हैं और भारतीय न्यायालय का वो सम्मान करते हैं.

https://twitter.com/shoaib100mph/status/982569111866757126

https://twitter.com/shoaib100mph/status/981881091656167424

15.33- सलमान की रिहाई के कागज तैयार हो गए हैं. शाम ढलने से पहले सलमान की रिहाई निश्चित तौर पर होगी.

15.30- सलमान खान के घर के बाहर हलचल हैं. कई फैंस ढोल नगाड़े लेकर अभिनेता के घर के भार पहुंच गए हैं.

15.01-सलमान खान को जोधपुर की सेंशस कोर्ट से बेल मिल गई हैं. 50000 के मुचलके के साथ सलमान खान को जमानत मिली हैं. करीब 48 घंटे बाद सलमान को जमनात मिली हैं. दो रातें उन्होंने जेल में बितायी हैं और आगे की कार्यवाई पूरी होते ही उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. आगे की कारववाई में सलमान के कागजात निचली अदालत पहुंच चुके हैं. कुछ देर बाद ट्रायल कोर्ट से आदेश निकलेंगे, उसके बाद सलमान को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

7 मई 2018 को सलमान को पहर से अदालत में हाजिर होना होगा और बिना अदालत की इजाजत के वो देश छोड़ कर नहीं जा सकते.

https://twitter.com/CNNnews18/status/982551998951112704

14.58- सलमान की जमानत पर किसी भी समय फैसला आ सकता हैं. जज कोर्ट पहुंच चुके हैं.

14.54- सोनू सूद सलमान खान के सपोर्ट में उतरें.

https://twitter.com/SonuSood/status/982525545660534784

13.59- रविंद्र कुमार जोशी के सहायक ने बाहर आकर इस बात क जानकारी दी कि सलमान की जमानत में एक घंटे बाद तीन बजे फैसला आएगा. सलमान को अब 1 घंटा इन्तजार करना होगा.

12.54- सलमान खान के साथ वांटेड, दबंग और रेडी जैसी फिल्मों में काम कर चुके मराठी और हिंदी कलाकार महेश मांजरेकर ने कहा कि सलमान एक ऐसे इंसान हैं जो खुद पर इल्जाम लेने के लिए तैयार हैं. कौन गलती नहीं करता, लेकिन जब सलमान गलती करता है तो वह हद के बाहर हो जाता हैं.

12.37- जोधपुर कोर्ट के बाहर सलमान के सपोर्टर की भीड़ जमा हो गई हैं. सलमान के फैंस अदालत का फैसला जानने के लिए बेचैन हैं. बता दें, लंच के बाद कोर्ट सलमान की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी.

12.24- लंबी बहस के बाद सरकारी वकील और सलमान के वकील, दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज रविंद्र कुमार जोशी ने कुछ समय के लिए अपनी आंखें बंद कर ली. जज ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें थोड़ा समय चाहिए

11.09- सलमान के जमानत की सुनवाई पूरी हो गई हैं. 2 बाजे के बाद सलमान की जमानत पर फैसला आएगा.

11.06- सलमान के वकील ने अपने मुवक्किल का ये कहते हुए पक्ष रखा कि 20 सालों में बिना फैल हुए सलमान हमेशा कोर्ट में हाजिर हुए हैं और इसलिए सलमान को जमानत मिलनी चाहिए. सलमान की तरफ से यह तारक रखा जा रहा है कि अपील को एडमिट कर ले और उन्हें जमानत दे दी जाए.

सलमान के साथ अब तक क्या-क्या हुआ

10.55- गुरूवार को सलमान खान को 10, 000 जुर्माने के साथ पांच साल की सजा सुनाई गई.

  1. जेल में सलमान ने दाल-रोटी और चाय पीने से मना कर दिया.

2. सलमान के वकील ने 51 पेजो की अपील याचिका तैयार की.

3. सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया. जहां उन्हें बैरक नंबर 2 में कैदी नंबर 106 के रूप में रात बिताई. जोधपुर कोर्ट के बाहर भीड़ बढ़ती जा रही हैं.

4. इस मामले की चश्मदीद गवाह पूनम चंद सोनाली और तब्बू को पहचानने में फ़ैल हो गई.

5. शुक्रवार की दोपहर को सोहैल और अरबाज मुंबई से जोधपुर के लिए रवाना हुए.

10.52- जोधपुर कोर्ट के बाहर सलमान के फैंस और बिश्नोई समाज के लोगो की तादाद बढ़ती जा रही हैं.

10.43- सरकारी वकील का कहना है कि सलमान को जमानत नहीं मिलनी चाहिए. कोर्ट में मौजूद चश्मदीद गवाह बता रहे हैं कि कैसे सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था.

10.40- सलमान के वकील ने जज के सामने अपनी दलीलें देनी शरू कर दी हैं. वकील बता रहे हैं कि सलमान भगौड़े नहीं हैं जब भी कोर्ट ने उन्हें बुलाया हैं वो हाजिर हुए हैं. कोर्ट परिसर में सलमान की दोनों बहनें और बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद हैं. कोर्ट रूम खचखच भरा हुआ हैं.

https://twitter.com/CNNnews18/status/982484772621402112

10.22- सलमान की रिहाई के लिए पूरा देश परेशान हैं. सूत्र बताते हैं कि अभिनेता ने सुबह से तीन बार नमाज अदा की. पिछली रात सलमान ने तरबुज खाए. बराक में सलमान कड़ी सेक्योरिटी के बीच हैं. क्यूंकि बिश्नोई समाज से सलमान को जान से मारने को धमकी मिली हैं.

10.15- सलमान खान की जमानत अर्जी सुनवाई हो सकती हैं. जज रविंद्र जोशी पर निर्भर करता है कि वो जमानत की सुनवाई करते है या नहीं.

https://twitter.com/CNNnews18/status/982476507145682944

10.01- सलमान खान की जमानत याचिके से जुड़ी किवे अपडेट सलमान खान के जमानत याचिका पर ससुनवाई के लिए जज रविंद्र जोशी कोर्ट पहुंच चुके हैं. तबादला होने के बाद भी जज सुनवाई कर सकते हैं. सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज देव कुमार खत्री भी चैम्बर में मौजूद हैं.

https://twitter.com/CNNnews18/status/982472132671094784

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive